Money Guru: महंगी पढ़ाई कैसे करें भरपाई? एक्सपर्ट से जानें अभी से कैसे करें प्लानिंग
Money Guru: अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो 2012-2020 के बीच पढ़ाई 10-12% महंगी हो गई है. आज किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई का खर्च लाखों में है.
Money Guru:आज के जमाने में पढ़ाई का खर्च (Cost of education) काफी महंगा हो चुका है. आगे भी पढ़ाई का खर्च बेतहाशा बढ़ने की उम्मीद है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो 2012-2020 के बीच पढ़ाई 10-12% महंगी हो गई है. आज किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई का खर्च लाखों में है.प्रोफेशनल डिग्री कॉलेज में पढ़ाई का खर्च तो 1 करोड़ रुपये तक है. ऐसे में आखिर कैसे प्लानिंग की जाए, ताकि समय आने पर पढ़ाई आराम से पूरी हो सके. इस पर आइए हम Kuvera.in के सीओओ नीलाभ सान्याल और Amitkukreja.com के फाउंडर अमित कुकरेजा से समझ लेते हैं.
प्राइवेट स्कूल का औसत खर्च
ग्रेड फीस
प्री-स्कूल ₹60 हजार- ₹1.5 लाख
प्राइमरी ₹1.25-₹1.7 लाख
मिडिल ₹1.6-₹1.8 लाख
सीनियर ₹1.8-₹2.2 लाख
(ट्यूशन फीस)
प्रोफेशनल कोर्स का खर्च
प्रोफेशनल कोर्स के खर्च में औसतन 10% बढ़ोतरी
MBBS,MBA,बी-टेक,लॉ जैसे कोर्स में की लाखों में फीस
विदेश में पढ़ाई का खर्च बेतहाशा बढ़ा
रुपये में लगातार कमजोरी से विदेश में पढ़ाई महंगी
पढ़ाई का खर्च
कैसे करें तैयारी?
-लक्ष्य तय करें
-पढ़ाई का खर्च आंकें
-महंगाई दर को जोड़ें
-मौजूदा निवेश की समीक्षा करें
-मौजूदा निवेश में पढ़ाई का लक्ष्य जोड़ें
-एजुकेशन इंफ्लेशन जोड़ें
-अपने लिए इंश्योरेंस खरीदें
-बच्चे की परवरिश के बाकी खर्च प्लान करें
पढ़ाई की प्लानिंग-कहां करें निवेश?
इमरजेंसी फंड जरूरी बनाएं
10 साल से ऊपर लक्ष्य, इक्विटी एलोकेशन ज्यादा रखें
लक्ष्य के करीब पहुंचने पर डेट में निवेश बढ़ाएं
चिल्ड्रन फंड्स में निवेश कर सकते हैं
चिल्ड्रन फंड बैलेंस्ड/हाइब्रिड फंड्स होते हैं
PPF,सुकन्या समृद्धि में निवेश कर सकते हैं
बच्चे के लिए इंश्योरेंस जरूरी?
बच्चे को माता-पिता के हेल्थ इंश्योरेंस में करें शामिल
बच्चे के लिए अलग से हेल्थ इंश्योरेंस लेना जरूरी नहीं
बच्चे की सुरक्षा के लिए टर्म कवर ले सकते हैं
मेडिक्लेम इंश्योरेंस में बच्चे का नाम भी जोड़ लें
पढ़ाई की प्लानिंग-Kuvera
लक्ष्य कैटेगरी
10 साल से ऊपर स्मॉल कैप,मिड कैप
5-10 साल लार्ज एंड मिड कैप
3-5 साल लार्ज कैप और लिक्विड फंड
3 साल से कम अल्ट्रा शॉर्ट,मनी मार्केट फंड
निवेश के टिप्स-Kuvera
म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट प्लान में निवेश करें
इंडेक्स फंड में निवेश करें
एजुकेशन इन्फ्लेशन को ध्यान में रखकर निवेश करें
कैश फ्लो के लिए म्यूचुअल फंड से STP,SWP करें
एजुकेशन लोन
भारत या विदेश में पढ़ाई खर्च (Cost of education) के लिए लोन
ट्यूशन फीस,हॉस्टल फीस आदि शामिल
निजी और सरकारी बैंक से ले सकते हैं लोन
ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन,डिप्लोमा के लिए लोन
अंडरग्रेजुएट लोन,करियर एजुकेशन लोन उपलब्ध
प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन,पैरेंट्स लोन मौजूद
रीपेमेंट प्रक्रिया कोर्स खत्म होने के 6 महीने बाद शुरू.