SIP में हैं इन्वेस्टर्स को इंटरेस्ट! एक्सपर्ट से जानें फाइनेंशियल टार्गेट को पूरा करने में कैसे काम आएगी SIP
Money Guru: अप्रैल-अक्टूबर तक 141 लाख नए लाख नए अकाउंट खुले हैं. लोगों का रुझान वेल्थ क्रिएशन की ओर बढ़ रहा है. आज हम जानेंगे कि कैसे आपकी SIP की गाड़ी सरपट दौड़ पड़ेगी और फाइनेंशियल टार्गेट के लिए SIP कैसे मददगार है.
Money Guru: इन्वेस्टर्स को SIP बेहद पसंद है. AMFI के ताजा SIP आंकड़े इसी बात की गवाही देते हैं. SIP अकाउंट का आंकड़ा 6 करोड़ के बेहद करीब है और अनिश्चित बाजार में भी अप्रैल-अक्टूबर तक 141 लाख नए लाख नए अकाउंट खुले हैं. यकीनन लोगों का रुझान वेल्थ क्रिएशन की ओर बढ़ रहा है. आज हम जानेंगे कि कैसे आपकी SIP की गाड़ी सरपट दौड़ पड़ेगी और फाइनेंशियल टार्गेट के लिए SIP कैसे मददगार है. साथ ही जानेंगे कि कौन सी कैटेगरी में हैं SIP निवेश के शानदार मौके. इसके लिए हमारे साथ होंगे बजाज कैपिटल के एमडी और ज्वाइंट चेयरमैन संजीव बजाज और कम्प्लीट सर्कल के CIO गुरमीत चड्ढा.
SIP हिट है
मई 2022 से लगातार ₹12 हजार करोड़/महीने का निवेश
अक्टूबर 2022 में ₹13 हजार करोड़ का इनफ्लो
सितंबर में MF SIP में निवेश ₹12 हजार करोड़ रहा
FY23 के पहले 7 महीने में SIP में 30% से ज्यादा बढ़त
पिछले साल के मुकाबले इस वित्त वर्ष जमकर निवेश
अप्रैल-अक्टूबर 2021 में SIP निवेश ₹67 करोड़ रहा
अप्रैल-अक्टूबर 2022 में SIP निवेश ₹87 करोड़ रहा
डी-मैट खातों में इजाफा
पिछले 3 साल में डीमैट खाते दोगुना से ज्यादा हुए
डीमैट खाते बढ़कर 10 करोड़ के पार
मार्च 2020 में 4 करोड़ डीमैट खाते थे
अक्टूबर'22 तक कुल डी-मैट खाते बढ़कर 10 करोड़
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गिरावट में भी खरीदारी
कोरोना काल में बढ़ा मासिक MF निवेश
फरवरी-मार्च 2020 में ₹8500 करोड़ SIP निवेश
अक्टूबर 2021 के लाइफ हाई के बाद जमकर निवेश
अगस्त-अक्टूबर 2021 में सिर्फ ₹3000 करोड़ का मासिक निवेश
नवंबर'21-जून'22- ₹15,500 करोड़ का मासिक निवेश
तेजी में मुनाफावसूली
पोस्ट-कोविड रैली में मुनाफावसूली
जुलाई'20-फरवरी'21-मासिक निकासी ₹5850 करोड़
अगस्त'22-अक्टूबर'22 के बीच लाइफ हाई के पास निकासी
SIP निवेश
अप्रैल 2016 ₹3100 करोड़
अक्टूबर 2022 ₹13000 करोड़
इक्विटी पर भरोसा क्यों?
वैश्विक मंदी की आशंका के बीच,भारत में बेहतर अवसर
निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा बढ़ा है
इक्विटी में निवेश के बेहतर मौके बन रहे हैं
निवेशकों ने गिरावट में खरीदारी के मौके तलाशे
SIP के फायदे
नियमित निवेश लंबी अवधि में फायदेमंद
बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए फायदेमंद
SIP से निवेश में जोखिम कम रहता है
SIP से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है
SIP लक्ष्य हासिल करने के लिए बेहतर
पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन में मददगार
भविष्य में SIP की रकम को बढ़ा भी सकते हैं