Money Guru: दिवाली का त्योहार बस आ ही गया है. लेकिन इस बार दिवाली में लोगों को महंगाई का डबल झटका लगा है. बढ़ती महंगाई और गिरते रुपये ने लोगों की प्लानिंग को पटरी से हटा दिया है. ऐसे में कुछ स्मार्ट प्लानिंग करके आप इस झटके से बच सकते हैं और इसके साथ ही महंगाई के बीच भी आप मुनाफा कमा सकते हैं. इसे लेकर ऑप्टिमा मनी के MD पंकज मठपाल और सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूजा भिंडे देंगे आपको बड़े काम की टिप्स, जो आपको इस महंगाई में भी बचाएंगे.

गिरते रुपया ने बिगाड़ी प्लानिंग

  • रुपया गिरने से महंगाई बढ़ना तय
  • महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी
  • ब्याज दरें बढ़ने से EMI में बढ़ोतरी
  • विदेश घूमना होगा महंगा
  • विदेश में पढ़ाई के लिए बढ़ेगा खर्च
  • विदेश में इलाज होगा महंगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुपया गिरा, अब क्या करें?

  • विदेश मे पढ़ाई के समय करेंसी डेप्रिसिएशन ध्यान में रखें
  • पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करें
  • पोर्टफोलियो में विदेशी फंड,गोल्ड रखें
  • विदेश में पढ़ाई के खर्च की पूर्ति लोन लेकर कर सकते हैं
  • विदेश यात्रा कुछ समय के लिए टाल सकते हैं

महंगाई मार निवेश

  • निवेश में नॉमिनल नहीं रियल रिटर्न को देखें
  • रियल रेट ऑफ़ रिटर्न = इंटरेस्ट रेट - इंफ्लेशन रेट
  • निवेश वहीं करें जहां महंगाई दर से ज्यादा रिटर्न
  • पढ़ाई के मामले में एजुकेशन इन्फ्लेशन की गणना करें
  • पढ़ाई के खर्च में प्रति साल 10% की बढ़ोतरी
  • इक्विटी में निवेश महंगाई को मात देने में कारगर

महंगाई से बचाएगी इक्विटी

  • इक्विटी महंगाई से बचाने में कारगर
  • 5 साल से ऊपर लक्ष्य को डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड चुनें
  • 3-5 साल के निवेश के लिए हाइब्रिड फंड में निवेश सही
  • 1-3 साल के लिए इक्विटी सेविंग्स,कंसर्वेटिव हाइब्रिड फंड चुनें

महंगाई में मुनाफे के फंड

  • ICICI  Prudential MNC Fund
  • ABSL Multicap Fund
  • Nippon India Flexi cap fund
  • Motilal Oswal Midcap 30
  • Canara Robeco Small Cap fund
  • ICICI Pru. BAF
  • Canara Rob. Equity Hybrid Fund
  • SBI Conservative Hybrid Fund
  • ICICI Pru. Regular Savings Fund
  • Kotak Equity Savings

पूजा के पसंदीदा फंड

  • ICICI Pru. Bluechip Fund
  • Kotak Emerging Equity Fund
  • SBI Small cap Fund
  • Parag Parikh Flexicap Fund
  • Quant Active Fund

पंकज के पसंदीदा फंड

  • ICICI  Pru. MNC Fund
  • ABSL Multicap Fund
  • Nippon India Flexi cap fund
  • Motilal Oswal Midcap 30
  • Canara Robeco Small Cap fund