Money Guru: PPF में निवेश करें या NPS में ? रिटायरमेंट के लिए कहां निवेश है बेहतर? यहां जानें पते की बात
Money Guru: पीपीएफ और एनपीएस में निवेश एक सही फैसला है. यह भविष्य निर्माण के साथ-साथ टैक्स की भी बचत कराते हैं. इनमें निवेश करना बेहद आसान है.
Money Guru: निवेश के लिए पीपीएफ (PPF) और एनपीएस बेहद महत्वपूर्ण ऑप्शन हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही फ्यूचर की पूंजी तैयार करते हैं. यानी इनसे रिटायरमेंट और भविष्य में आर्थिक जरूरतों का सीधा कनेक्शन है. लेकिन अक्सर लोग दोनों में से एक का चुनाव करने में उलझन में रहते हैं कि किसमें निवेश करना ज्यादा सही फैसला होगा. यानी PPF में निवेश करें या NPS में पैसे लगाएं?. रिटायरमेंट के लिए कहां निवेश बेहतर है? तो इन्हीं सब सवालों को लेकर हम यहां फिनवाइज के फाउंडर प्रतिभा गिरीश से सबकुछ समझ लेते हैं. इससे निवेश की स्ट्रैटेजी बनाने में आपको आसानी होगी.
PPF vs NPS
- PPF NPS
मैच्योरिटी 15 साल में 70 साल आयु तक
किसके लिए सेल्फ,नाबालिग 18-60 आयु वर्ष
अधिकतम निवेश ₹1.5 लाख नहीं
टैक्स लाभ ₹1.5 लाख ₹1.5 लाख+₹50 हजार
रिटर्न 7.1% 11%(अनुमानित)
PPF vs NPS
रिटायरमेंट निवेश
- PPF NPS
निवेश रकम ₹1.5 लाख ₹1.5 लाख
निवेश अवधि 25 साल 25 साल
रिटर्न 7.1% 11%(अनुमानित)
25 साल बाद ₹96 लाख ₹1.72 करोड़
NPS
NPS-नेशनल पेंशन स्कीम
सैलेरी का 10% योगदान टैक्स फ्री
सरकारी कर्मचारी को 14% योगदान पर छूट
इम्प्लॉयर के योगदान पर 80CCD छूट
कर्मचारी को ₹1.5 लाख तक योगदान में 80C लाभ
80CCD के तहत अतिरिक्त ₹50 हजार की छूट
रिटायरमेंट पर कॉर्पस का 60% हिस्सा निकालना संभव
60% निकासी टैक्स फ्री, बाकी एन्युटी में निवेश
NRI भी कर सकते हैं निवेश
PPF
PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड
अपने, जीवनसाथी, बच्चों के नाम पर खोल सकते हैं
PPF में 15 साल का लॉक-इन पीरिएड होता है
PPF में निवेश पर तिहरा टैक्स बेनेफिट मिलता है
निवेश की रकम, ब्याज और मैच्योरिटी पर टैक्स छूट
एक साल में ₹1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं
साल में कम से कम ₹500 का निवेश जरूरी है
पोस्ट ऑफिस और बैंक में खोल सकते हैं खाता
PPF पर 7.1% ब्याज दर
एक निवेशक जिनकी उम्र 34 साल है
10 फंड में ₹10 हजार की SIP
बेटी की पढ़ाई- ₹80 लाख का लक्ष्य
बेटी की शादी- ₹80 लाख का लक्ष्य
रिटायरमेंट- ₹5 करोड़ का लक्ष्य
निवेश अवधि- 26 साल
NPS में कुल वैल्यू-₹13 लाख
बेटी की पढ़ाई का पोर्टफोलियो
स्कीम निवेश
Quant Active Fund ₹1000
Axis Small cap ₹1000
Kotak Nasdaq100 ₹1000
PPF ₹1000
बेटी की शादी का पोर्टफोलियो
स्कीम निवेश
Axis Midcap ₹1000
UTI Next50 Index ₹1000
Nippon Gold ₹1000
Edelweiss BAF ₹1000
SSY ₹1000
रिटायरमेंट पोर्टफोलियो
फंड SIP
Axis Bluechip ₹1000
P. Parikh Flexicap ₹1000
Edelweiss Small cap ₹1000
NPS ₹5000
निवेशक को सलाह
बेटी की पढ़ाई के लिए चुने हुए फंड अच्छे हैं
बेटी की शादी के फंड में बदलाव करें
Nippon Gold,Edelweiss BAF से निकलें
रिटायरमेंट फंड में कुछ बदलाव की जरूरत
Edelweiss Smallcap के बदले Canara Robeco Smallcap लें
एक निवेशक जिनकी उम्र 41 साल है
मौजूदा पोर्टफोलियो वैल्यू- ₹6.5 लाख
15 साल में ₹5 करोड़ का लक्ष्य
₹5000 अतिरिक्त निवेश का विकल्प बताएं
निवेशक का पोर्टफोलियो
स्कीम निवेश
ABSL 96 Tax Saving ₹4000
SBI Bluechip ₹6000
P Parikh Flexicap ₹6000
Mirae Asset Tax Saver ₹4000
Axis Small cap ₹4000
PPF ₹5000
निवेशक को सलाह
15 साल में 5 करोड़ के निवेश को बढ़ाएं
हर महीने 74 हजार की SIP जरूरी
SIP को हर साल 10% से बढ़ाएं
ABSL 96 Tax Saving से निकलें
Canara Robeco Eq. Tax Saver में निवेश करें
एक निवेशक जिनकी उम्र 35 साल है
बच्चे की पढ़ाई-12 साल में 50 लाख लक्ष्य
रिटायरमेंट-20 साल में 1.5 करोड़
बच्चे की पढ़ाई का पोर्टफोलियो
स्कीम निवेश
ABSL Midcap ₹2000
DSP Smallcap ₹2000
Sundaram Midcap ₹3000
HDFC Midcap ₹5000
HDFC Small cap ₹3000
ICICI Pru. Banking&Finan. ₹3000
L&T Emer. Businesses ₹3000
IDFC Emer. Businesses ₹5000
ABSL Pure Value Fund ₹1.94 लाख(एकमु्श्त)
रिटायरमेंट पोर्टफोलियो
स्कीम निवेश
HDFC Retirement Savings ₹4000
Canara Rob. Eq. Tax Saver ₹5000
ABSL Tax Relief ₹2000
NPS ₹2000
PPF ₹4125
निवेशक को सलाह
आपके पोर्टफोलियो में मिड और स्मॉलकैप ज्यादा है
मिड और स्मॉलकैप अस्थिर कैटेगरी हैं
HDFC Midcap Opp,HDFC Smallcap में बने रहें
Mirae Asset Largecap,PPFAS Flexicap लें
Can. Rob. Flexicap,Invesco Contra,Axis Growth लें
ABSL Tax Relief की जगह Mirae Asser Tax Saver लें.