नए साल में छुट्टियों की कर रहे हैं प्लानिंग? डेस्टिनेशन फिक्स करने से पहले अपने जेब से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान
Money Guru: नए साल में अगर आप भी दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इसके पहले आपको कुछ प्लानिंग कर लेनी चाहिए. छुट्टियों पर जाने के पहले बजट बना लेना हमेशा फायदे का सौदा होता है.
Money Guru: नए साल का स्वागत अगर किसी एग्जॉटिक लोकेशन पर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले से तैयारी कर लेनी चाहिए. बात चाहे शहर से बाहर जाने की हो या देश से बाहर जाने की, कुछ बातों को आपको पहले से तय कर लेना चाहिए. इससे आप बिना किसी टेंशन के आराम से अपने परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे छुट्टियों पर जाने के पहले फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए और बजट का भी कैसे ध्यान रखना चाहिए. इसमें हमारे साथ होंगे ऑप्टिमा मनी के एमडी पंकज मठपाल, जिनके टिप्स को फॉलो करके आप इंज्वॉय कर सकते हैं एक टेंशन फ्री हॉलीडे.
कैसे बनाएं ट्रैवल बजट
- घूमने-फिरने से लेकर,खाने-पीने का बजट बनाएं
- कुल बजट में 20-25% अन-प्लान्ड खर्च के लिए रखें
- ट्रैवल कार्ड से खर्चे का हिसाब रहेगा
- ट्रैवल कार्ड से कई डिस्काउंट आदि में फायदा
- फिजूलखर्ची से बचने में मदद मिलेगी
ट्रैवल फंड बनाएं
- वेकेशन 3-6 महीने दूर तो ट्रैवल फंड बनाएं
- पिग्गी बैंक, बैंक अकाउंट या डेट फंड में पैसे डालें
- छोटी अवधि के लिए लिक्विड फंड में निवेश कर सकते हैं
- शॉर्ट टर्म डेट फंड या RD भी अच्छा विकल्प
लोन लेकर ट्रेवल
- आजकल हॉलिडे लोन भी उपलब्ध
- ऐसे लोन पर्सनल लोन कैटेगरी में आते हैं
- लोन लेकर ट्रैवल प्लान से हो सके तो बचें
- लोन का ब्याज भुगतान समय पर नहीं,तो नुकसान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्रैवल इंश्योरेंस
- एक खास अवधि के लिए यह बीमा
- ट्रैवलिंग से जुड़े खर्च और नुकसान होते हैं कवर
- यात्रा की अवधि बढ़ने पर बीमा की अवधि बढ़ाना संभव है
- यात्री ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन भी ले सकते हैं
- ऑनलाइन लेने से कम लागत में ज्यादा कवरेज मिलता है
ट्रैवल इंश्योरेंस में नॉन-मेडिकल कवर
- बैगेज को नुकसान ट्रैवल इंश्योरेंस में कवर
- पासपोर्ट खो जाता है, ट्रिप में देरी भी कवर
- फ्लाइट कैंसिलेशन, इमरजेंसी होटल एक्सटेंशन
- आपका सामान खो जाता है, तो वो भी कवर
- कई ट्रैवल इंश्योरेंस में होम इंश्योरेंस भी शामिल
ट्रैवल इंश्योरेंस में मेडिकल कंडीशन
- ट्रैवल इंश्योरेंस में मेडिकल इमरजेंसी भी कवर
- हॉस्पिटलाइजेशन का खर्च भी शामिल होता है
- पर्सनल एक्सिडेंट, एक्सिडेंटल डेथ भी कवर
- ट्रैवल इंश्योरेंस काफी सस्ता आता है
- हमेशा ज्यादा सम इंश्योर्ड वाला इंश्योरेंस लें
बेफिक्र छुट्टी की गाइड
- छुट्टियों पर जाते वक्त सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें
- वेकेशन से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर ले लें
- फॉरेन ट्रिप पर जा रहे हैं तो कम से कम क्रेडिट कार्ड साथ में रखें
- खर्च काबू में रहेगा, कार्ड खोने की भी चिंता नहीं रहेगी
- ट्रैवल बजट बनाएं, शॉपिंग, गिफ्ट्स के लिए अलग पैसे रखें
ट्रैवल टिप्स
- फ्लाइट बुक करते समय फ्लेक्सी फेयर चुनें
- ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लें
- क्रेडिट कार्ड पर ट्रैवल ऑफर का इस्तेमाल करें
- फ्लाइट और होटल बुकिंग एडवांस में करें
- ट्रैवल बजट बनाएं
- फिजूलखर्ची से बचें