Money Guru: बचत के लिए कुछ न कुछ निवेश करने की आदत तो हम सभी की होती है, लेकिन क्या आपको आपके निवेश पर बढ़िया रिटर्न मिल रहा है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप अपनी बचत को दोगुना, तिगुना और चार गुना तक कर सकते हैं. इन सिंपल तरीकों को अपनाकर आप वेल्थ क्रिएशन कर सकते हैं. आपके लिए ये खास टिप्स लेकर आए हैं फिनफिक्स के फाउंडर प्रबलीन बाजपेयी और वाइजइन्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हेमंत रुस्तगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

कमाई के नियम

  • रूल ऑफ 72
  • रूल ऑफ 114
  • रूल ऑफ 144
  • 7 डे रूल
  • 40% EMI रूल
  • रूल 70
  • 110-उम्र

रूल ऑफ 72

  • पैसा दोगुना कब होगा, बताता है नियम
  • निवेश कितने साल में डबल होगा
  • ब्याज दर को 72 से भाग करने से गणना होती है
  • 6-10% तक ब्याज दरों की रेंज में ज्यादा कारगर
  • उंगलियों पर आसानी से कर सकते है कैलकुलेशन

रूल ऑफ 72-उदाहरण

MF में कब पैसा डबल

72/रिटर्न

N=72/14

5.14 साल में पैसा डबल

रूल ऑफ 114

  • पैसा तिगुना कब होगा,बताता है नियम
  • ब्याज दर को 114 से भाग करके गणना होगी
  • 114/रिटर्न बताएगा रकम तिगुना होने की रफ्तार
  • 8.1% रिटर्न पर 14.06 साल में रकम तिगुनी होगी
  • 11% रिटर्न पर 10.36 साल में तिगुनी होगी रकम

रूल ऑफ 144

  • पैसे चार गुना कब होंगे,बताता है नियम
  • ब्याज दर को 144 से भाग करके गणना होगी
  • 144/रिटर्न बताएगा चार गुना होने की रफ्तार
  • 5% रिटर्न पर 28.8 साल में चार गुना रकम
  • 11% रिटर्न पर 13.09 साल में चार गुना रकम

7 डे रूल

  • फिजूलखर्ची से बचने की स्ट्रैटेजी
  • कूलिंग ऑफ पीरियड आता है काम
  • 7 दिन से खरीदारी टालने पर बेवजह खर्च से बचाव
  • महंगे सामान की खरीदारी में ये नियम कारगर

40% EMI रूल

  • EMI को आय के 40% से ज्यादा न रखें
  • EMI के इस नियम से बाकी खर्चों को मैनेज कर सकते हैं
  • कर्ज से बचने में सहायक है ये नियम
  • 50 हजार की आय में 20 हजार तक सीमित रखें EMI

रूल 70

  • महंगाई दर का निवेश पर असर बताता है नियम
  • निवेश की वैल्यू किस तेजी से घटेगी,पता चलेगा
  • कितने साल में निवेश रकम घटकर आधी रह जाएगी
  • 70 में महंगाई दर भार करने पर रिजल्ट आएगा
  • 7% की महंगाई दर 10 साल में निवेश रकम को आधा करेगी
  • निवेश करते समय इस नियम से लक्ष्य तय करना आसान

 110-उम्र रूल

  • 110 से अपनी उम्र घटाकर एसेट एलोकेशन का फॉर्मूला
  • 30 साल की उम्र तो 80% इक्विटी,30% डेट में रखें
  • 40 साल की उम्र तो 70% इक्विटी,40% डेट में रखें
  • एसेट एलोकेशन को अपने लक्ष्य,जोखिम क्षमता पर रखें

फाइनेंशियल प्लानिंग के नियम

  • लक्ष्य मुनाफे की सीढ़ी
  • निवेश से पहले रिस्क मैनेजमेंट
  • पहले बचत फिर खर्च
  • निवेश जारी रखें
  • जरूरत पड़ने पर रीबैलेंस करें
  • टैक्स बचत के लिए निवेश

लक्ष्य मुनाफे की सीढ़ी

  • लक्ष्य से रखें फाइनेंशियल प्लानिंग की नींव
  • छोटे,बड़ी अवधि में लक्ष्यों को बांटें
  • घर,गाड़ी,वेकेशन छोटी अवधि के लक्ष्य
  • बच्चों की पढ़ाई,रिटायरमेंट बड़े लक्ष्य
  • लक्ष्य और अवधि के अनुसार निवेश रकम तय करें

रिस्क मैनेजमेंट

  • रिस्क मैनेजमेंट के 3 स्तंभ
  • लाइफ इंश्योरेंस,हेल्थ इंश्योरेंस,इमरजेंसी फंड
  • लाइफ इंश्योरेंस में टर्म प्लान खरीदें
  • टर्म प्लान सालाना आय का कम से कम 20 गुना लें
  • हेल्थ में फैमिली फ्लोटर से इंश्योरेंस की जरूरत पूरा करें
  • इमरजेंसी की रकम बैंक FD, लिक्विड फंड में रखें

पहले बचत फिर खर्च

  • बचत और खर्च का बजट बनाएं
  • बजट बनाने से फिजूलखर्ची से बचाव
  • आय से बचत और निवेश करके फिर खर्च करें
  • बचत की रकम होने से कर्ज लेने की जरूरत कम

निवेश जारी रखें

  • लक्ष्य और अवधि तय करें और निवेश पर डटे रहें
  • बाजार के अस्थायी उतार-चढ़ाव से घबराएं नहीं
  • लक्ष्य आधारित निवेश से नुकसान कम होगा
  • SIP निवेश से खराब बाजार में भी ऐवरेजिंग का फायदा

टैक्स बचत निवेश

  • टैक्स बचाने के लिए जल्दबाजी में निवेश सही नहीं
  • वित्त वर्ष की शुरुआत से टैक्स सेविंग निवेश करें
  • 80C में साल में 1.5 लाख तक निवेश पर टैक्स छूट
  • टैक्स सेविंग विकल्प समझकर,जरूरत अनुसार निवेश करें