Money Guru: निवेश का 'बैलेंस्ड' फॉर्मूला, कैसे बनाएं इक्विटी-डेट में संतुलन?, एक्सपर्ट से समझें पते की बात
Money Guru: निवेश को लेकर आप कैसे सोचते हैं? इसके मुताबिक फंड (Mutual Funds) का चुनाव सही है या नहीं, फंड के बीच बैलेंस है या नहीं, इन सब बातों को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए.
Money Guru: म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेशक एक बेहतर फैसला है. लेकिन निवेश की सही स्ट्रैटेजी भी उतनी ही जरूरी है. फंड का चुनाव इसमें काफी मायने रखता है. निवेश को लेकर आप कैसे सोचते हैं? इसके मुताबिक फंड (Mutual Funds) का चुनाव सही है या नहीं, फंड (how to invest in Mutual Funds) के बीच बैलेंस है या नहीं, इन सब बातों को ध्यान में रखकर अगर निवेश किया जाए तो आपको रिटर्न भी अच्छा मिलता है और आपका पोर्टफोलियो मजबूत भी होता चला जाता है. इसके लिए अगर आप निवेश का 'बैलेंस्ड' फॉर्मूला समझ लेते हैं तो आपके लिए बेहतर होगा. आइए, मनीफ्रंट के सीईओ मोहित गांग और म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट विश्वजीत पराशर से यहां समझते हैं कि आखिर इक्विटी-डेट में संतुलन कैसे बनाएं?,बैलेंस्ड फंड (Balanced fund) से रीबैलेंसिंग कैसे होगी?
बैलेंस्ड फंड
हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) भी कहा जाता है
इक्विटी ओरिएंटेड और डेट ओरिएंटेड फंड शामिल
इक्विटी ओरिएंटेड-65% से ज्यादा एसेट इक्विटी में
डेट ओरिएंटेड-65% से कम एलोकेशन इक्विटी में
हाइब्रिड फंड के प्रकार
-बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
-एग्रेसिव हाइब्रिड फंड
-मॉडरेट हाइब्रिड फंड
-कंसर्वेटिव हाइब्रिड फंड
-मल्टी एसेट एलोकेशन फंड
-इक्विटी सेविंग फंड
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
ओपन एंडेड फंड होते हैं
बाजार की गिरावट को मैनेज करना खासियत
इक्विटी में 30-80% का निवेश, बाकी डेट में
इक्विटी-डेट में एलोकेशन घटा-बढ़ा सकते हैं
फंड (Mutual Funds) वैल्युएशन बेस्ड, ट्रेंड बेस्ड मॉडल पर काम करता है
बाजार सस्ता तो शेयरों में ज्यादा निवेश
बाजार महंगा तो इक्विटी में निवेश कम कर देगा
टैक्स देनदारी इक्विटी फंड्स के समान होती हैं
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (Balanced Advantage Fund)
फंड इक्विटी डेट
HDFC BAF 68.4% 21.1%
Tata BAF 48.6% 29.9%
ICICI Pru. BAF 36.8% 26.4%
एग्रेसिव हाइब्रिड फंड
फंड इक्विटी डेट
Kotak Equity Hybrid 72.4% 17.4%
Mirae Asset Hybrid 72.2% 22.2%
ICICI Pru. Equity&Debt 66.1% 18.9%
मल्टी एसेट एलोकेशन फंड
मल्टी असेट एलोकेशन का कम से कम 3 एसेट क्लास में निवेश
हर कैटेगरी में कम से कम 10% निवेश होता है
इक्विटी-डेट के बदले गोल्ड में एक्सपोजर चाहते हैं तो फंड बेहतर
मल्टी असेट एलोकेशन फंड (Multi Asset Allocation Fund)का 65% निवेश इक्विटी में
टैक्सेशन के लिए इक्विटी कैटेगरी में गिने जाते हैं
मल्टी असेट एलोकेशन फंड
फंड इक्विटी डेट
Axis Triple Adv. 70.3% 18%
Nippon Multi Asset 72% 12.4%
ICICI Multi Asset 53.7% 8.8%
इक्विटी सेविंग्स स्कीम
इक्विटी सेविंग्स फंड का 20-25% निवेश इक्विटी में
आर्बिट्राज फंड में 40-45% निवेश होता है
बाकी निवेश डेट इंस्ट्रूमेंट्स में होता है
टैक्स देनदारी के लिए इक्विटी कैटेगरी में रखा जाता है
इक्विटी सेविंग फंड
फंड इक्विटी डेट
Kotak Equity Savings 34.23% 19.2%
Axis Equity Saver 42.15% 33.48%
ICICI Equity Saver 16.5% 26.98%
कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड
कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड 75% डेट में निवेश करते हैं
बाकी निवेश इक्विटी में होता है
प्योर डेट फंड्स में निवेश नहीं करना चाहते
कम जोखिम उठाना है तो निवेश कर सकते हैं
कम से कम 3 साल के लिए निवेश करना बेहतर
टैक्स देनदारी में डेट फंड्स के तौर पर रखा जाता है
कंसर्वेटिव हाइब्रिड फंड
फंड इक्विटी डेट
ABSL Savings 25.3% 66.2%
ICICI Regular Savings 18.2% 59.6%
Kotak Debt Hybrid 24.6% 60.2%
हाइब्रिड फंड में टैक्सेशन
कंजर्वेटिव हाइब्रिड - डेट के मुताबिक टैक्सेशन
एग्रेसिव हाइब्रिड फंड- इक्विटी का टैक्सेशन
आर्बिट्राज फंड - इक्विटी का टैक्सेशन
मल्टी एसेट और BAF- फंड मैनेजर के असेट एलोकेशन पर निर्भर
मल्टी एसेट और BAF: इक्विटी ज्यादा तो इक्विटी टैक्सेशन
मल्टी एसेट और BAF: डेट ज्यादा तो डेट टैक्सेशन
हाइब्रिड फंड
कौन करे निवेश?
कंसर्वेटिव निवेशक- इक्विटी सेविंग्स
मॉडरेट निवेशक- बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
अग्रेसिव निवेशक- अग्रेसिव हाइब्रिड फंड
कम अवधि का निवेश- आर्बिट्राज फंड
निवेश के पहले तैयारी
स्कीम का असेट एलोकेशन रेश्यो कितना है
डेट स्कीम की क्रेडिट क्वालिटी कैसी है
फंड (Mutual Funds) का इक्विटी निवेश किन कैटेगरी में है
फंड में कैसे टैक्स लग रहा है.