इस विजयादशमी करिए निवेश की बुरी आदतों का अंत, जानिए कैसे मिलेगा कर्ज के 'दशानन' से छुटकारा
Money Guru: इस विजयादशमी हम आपको बताने जा रहे हैं निवेश की वो बुरी आदतें, जिन्हें छोड़कर आप अपने पोर्टफोलियो क बेहतर बना सकते हैं.
Money Guru: नवरात्रि के 9 दिन हमने आपको बताएं निवेश के वो 9 मंत्र, जिन्हें अपनाकर आप अपने पोर्टफोलियो को चमका सकते हैं. विजयादशमी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है, जहां आप अपनी बुरी आदतों को छोड़कर आगे बढ़ सकते हैं. ऐसे में इस विजयादशमी आप भी अपने निवेश में बुरी आदतों को छोड़कर मुनाफे वाली आदतों को अपना सकते हैं. इसमें हमारे एक्सपर्ट JRL Money के को-फाउंडर विजय मंत्री आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने निवेश को सही जगह लगा सकते हैं, जिससे आप बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.
भारतीय अर्थव्यवस्था की विजय गाथा
- भारतीय बाजार का पिछला 5 से 25 साल का बेहतरीन प्रदर्शन
- 25 साल में भारत की GDP ग्रोथ में हुआ सुधार
- सॉफ्ट इंफ्रा में दुनिया से कंधे से कंधा मिलाता भारत
- भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे डायवर्सिफाइड
- भारत ने सॉवरेन डेट पर कभी डिफॉल्ट नहीं किया
निवेश की बुरी आदतें
- निवेश कल पर टाल देना
- आय से अधिक खर्च करना
- बजट न बनाना
- इमरजेंसी फंड का अभाव
- रिटर्न देखकर निवेश करना
- पर्याप्त इंश्योरेंस न खरीदना
- बिना जानकारी के निवेश करना
- जरूरत से ज्यादा कर्ज लेना
- पॉन्जी स्कीम के झांसे में आना
- निवेश को बीच में रोक देना
मुनाफे वाली अच्छी आदतें
- लक्ष्य बनाकर निवेश करें
- इंश्योरेंस और निवेश को अलग रखें
- बचत और निवेश के बाद खर्च करें
- पहली सैलरी से पहला निवेश करें
- इमरजेंसी फंड बनाएं
- पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई रखें
- फाइनेंशियल सलाहकार की मदद लें
निवेश के विजय मंत्र
- निवेश में लालच बुरी बला है
- नजर हमेशा लक्ष्य पर रखें
- सेहत का 'रामबाण' इंश्योरेंस
- SIP को साथी बनाएं
- निवेश में अनुशासन रखें
- निवेश वही जो लंबा चले
- कर्ज के राक्षस से छुटकारा पाएं
- नए निवेश की शुरुआत करें
- खर्च की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघें
- फाइनेंशियल अहंकार का नाश करें
लालच बुरी बला है
- निवेश में कमाई का शॉर्ट-कट सही नहीं
- रातों-रात अमीर बनने का कोई फॉर्मूला नहीं
- किसी के कहने पर आंख मूंद कर निवेश नहीं करें
- फटाफट कमाई के भंवरजाल में फंसने से बचें
सेहत का 'रामबाण'
- मेडिकल खर्चों से बचने के लिए इंश्योरेंस लें
- हेल्थ इंश्योरेंस उम्र, जगह,प्रोफेशन, शहर अनुसार लें
- कम से कम 10-20 लाख का हेल्थ प्लान खरीदें
- बेस पॉलिसी में सुपर-टॉप अप करके प्लान बढ़ाएं
SIP को साथी बनाएं
- निवेश की शुरुआत सिस्टमैटिक तरीके से करें
- म्यूचुअल फंड में SIP से निवेश करें
- छोटी रकम से निवेश करने की है सुविधा
- समय और लक्ष्य के साथ SIP रकम बढ़ाएं
निवेश वही जो लंबा चले
- वेल्थ क्रिएशन में समय लगता है
- लंबी अवधि के निवेश के साथ छेड़छाड़ नहीं करें
- SIP से छोटी अवधि के रिटर्न पर, निवेश नहीं रोकें
- इक्विटी में लंबे समय में फायदा ही होगा
कर्ज के राक्षस से छुटकारा पाएं
- जरूरत से ज्यादा कर्ज लेने से बचें
- कर्ज उतना ही लें, जिसको उतारना आसान हो
- बहुत सारे क्रेडिट कार्ड नहीं रखें
- EMI का भुगतान समय पर करें
फाइनेंशियल अहंकार नष्ट करें
- निवेश में अहम और वहम सही नहीं
- 'मुझे सब मालूम है' की गलतफहमी दूर करें
- पैसों के मामले में थोड़ी भी चूक, भारी पड़ सकती है
- जब भी जरूरत हो, फाइनेंशियल सलाहकार की मदद लें