Money Guru: फेस्टिव सीजन आते ही कस्टमर्स के लिए ऑफर्स की भरमार हो जाती है. नो कॉस्ट EMI, कैशबैक, डिस्काउंट जैसे कई आकर्षक डील्स का इस्तेमाल हम लोग त्योहारों की खरीदारी के दौरान करते हैं. पर क्या ये लुभावने ऑफर वाकई में आपके फायदे का सौदा हैं या ये ऑफर्स कंडीशन्स के साथ आते हैं? आइए जानते हैं, त्योहारों की शॉपिंग के दौरान आप सही ऑफर्स कैसे पा सकते हैं. जिससे आप फिजुलखर्ची से बच सकते हैं. इसके लिए हमारे साथ लोनटैप के सीईओ सत्यम कुमार और फिनकार्ट के सीईओ तनवीर आलम हैं.

 

त्योहार में सस्ती खरीदारी

  • फेस्टिवल में सस्ते दिन के ऑफर
  • खरीदारी में बंपर डिस्काउंट का लाभ
  • क्रेडिट कार्ड पर लुभावने ऑफर की डील
  • कैश बैक, नो कॉस्ट EMI ऑफर हो रहे प्रचलित

नो कॉस्ट EMI

  • बिना अतिरिक्त ब्याज,शुल्क भुगतान किए EMI की सुविधा
  • किसी प्रोडक्ट का मासिक किस्तों में पेमेंट होता है
  • बड़ी रकम को बांटकर, EMI के रूप में चुकाते हैं
  • महंगे सामान खरीदने पर रहता है फायदेमंद

नो कॉस्ट EMI में क्या रखें ध्यान?

  • नो कॉस्ट EMI के नियम और शर्तों के ठीक से पढ़ें
  • जरूरत के अनुसार रीपेमेंट अवधि तय करें
  • रीपेमेंट अवधि 3 महीने से 24 महीने तक हो सकती है
  • कई बैंक नो कॉस्ट EMI पर प्रोसेसिंग फीस लेते हैं
  • प्रोसेसिंग फीस एक तरह से EMI पर अतिरिक्त चार्ज हुआ
  • समय पर किस्त न देने पर क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा असर

कैशबैक ऑफर

  • ऑनलाइन सेलर की ओर से दिया गया डिस्काउंट
  • ई-कॉमर्स वेबसाइट,क्रेडिट कार्ड कंपनियां,बैंक देते हैं छूट
  • सामान पर मिल रही डील से अतिरिक्त डिस्काउंट
  • एक्स्ट्रा छूट कुछ शर्तों पर मिलती है

कैशबैक ऑफर में क्या रखें ध्यान?

  • कैशबैक ऑफर की शर्तें अच्छे से पढ़ें
  • कैशबैक के लालच में फिजूलखर्ची न करें
  • फर्जी कैशबैक ऑफर से सावधान रहें
  • सामान वो ही खरीदें,जिसकी जरूरत हो

बाय नाउ पे लेटर

  • सामान खरीदने के बाद तुरंत भुगतान नहीं
  • निश्चित समय तक बिना ब्याज के पैसे चुकाने की सुविधा
  • भुगतान अवधि खत्म होने के बाद ब्याज लगेगा
  • पेमेंट न देने की स्थिति में क्रेडिट स्कोर बिगड़ सकता है
  • बिना ब्याज के पेमेंट का समय 15-45 दिन
  • क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड या सीधे बैंक खाते से रकम कटेगी

बाय नाउ पे लेटर पर क्या रखें ध्यान?

  • जरूरत के हिसाब से ही ऑफर पर खरीदारी करें
  • समय पर पेमेंट करना न भूलें
  • ब्याज, लेट पेमेंट, नियम और शर्तों के बारे में जानें

फिजूलखर्ची से कैसे बचें?

  • त्योहारी सीजन के लिए बजट तैयार करें
  • बजट के इतर कोई भी खर्च करने से बचें
  • त्योहार में अलग-अलग ऑफर के बारे में समझें
  • फेस्टिव सीजन में कैश/डेबिट कार्ड से ही खरीदारी करें  
  • क्रेडिट कार्ड से कम से कम खरीदारी करें
  • रिसर्च करें, जरूरी सामान जहां सस्ता, वहीं से खरीदें