Money Guru: कहां निवेश से जल्द बनेगा पैसा? कब तक दोगुनी होगी रकम, जानें क्या है 72 का नियम
Money Guru: गर आप म्यूचुअल फंड या सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करते हैं तो इसके डबल होने के लिए 72 और 69 के नियम को समझना जरूरी है.
Money guru: वो कहते हैं न पैसे से पैसा बनता है. बिल्कुल आप भी पैसे से पैसा बना सकते हैं. निवेश की रकम को डबल करा सकते हैं. बस इसके लिए एक स्मार्ट स्ट्रैटेजी जरूरी है. अगर आप म्यूचुअल फंड या सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करते हैं तो इसके डबल होने के लिए 72 और 69 के नियम को समझना जरूरी है. जाने-माने एक्सपर्ट अमित कुकरेजा इस बारे में यहां बता रहे हैं आपके लिए पते की बात.
क्या है 72 का नियम
पैसा दोगुना कब होगा, बताता है नियम
निवेश कितने साल में डबल होगा
ब्याज दर को 72 से भागकरने से गणना होती है
6-10% तक ब्याज दरों की रेंज में ज्यादा कारगर
उंगलियों पर आसानी से कर सकते है कैलकुलेशन
रूल ऑफ 72-उदाहरण
MF में कब पैसा डबल
72/रिटर्न
N=72/14
5.14 साल में पैसा डबल
कहां-कितनी दोगुनी रकम
निवेश रिटर्न दोगुनी रकम में लगने वाला समय
म्यूचुअल फंड 14% 5.14 साल
FD 5.5% 13 साल
सेविंग अकाउंट 4% 18 साल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अब जान लीजिए रूल ऑफ 69
निवेश की रकम कितने समय मे दोगुनी होगा
रूल ऑफ 72 से ज्यादा सटीक गणना
69/रिटर्न+0.35 बताता है रकम दोगुनी होने का समय
रूल ऑफ 69-उदाहरण
निवेश रिटर्न दोगुनी रकम होने में लगने वाला समय
म्यूचुअल फंड 14% 5.27 साल
FD 5.5% 12.89 साल
सेविंग अकाउंट 4% 17.6 साल.