NFO: मिरे एसेट ने लॉन्च किए EV, AI थीम बेस्ड 2 नए फंड, 5000 रुपये से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत
NFO: इन फंड में कम से कम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये का गुणक में निवेश किया जा सकता है. NFO के बाद मिनिमम 1000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकता है.
![NFO: मिरे एसेट ने लॉन्च किए EV, AI थीम बेस्ड 2 नए फंड, 5000 रुपये से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2022/08/17/97468-rupee1.jpg)
16 अगस्त से 30 अगस्त तक खुले रहेंगे एनएफओ.
NFO: अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने इलेक्ट्रिक एंड ऑटोनोमस व्हीकल्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित दो नए फंड लॉन्च किए हैं. पहला NFO में मिरे एसेट ग्लोबल इलेक्ट्रिक एंड ऑटोनॉमस व्हीकल्स ईटीएफ फंड ऑफ फंड है. जबकि दूसरा एनएफओ मिरे एसेट ग्लोबल एक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड टेक्नोलॉजी ईटीएफ फंड ऑफ फंड है. दोनों एनएफओ निवेश के लिए 16 अगस्त, 2022 को खुल गए हैं. इसमें 30 अगस्त, 2022 तक निवेश किया जा सकता है.
EV FoF
यह एक ओपेन एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है. यह स्कीम उन विदेशी इक्विटी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में निवेश करती है जो इलेक्ट्रिक और आटोनॉमस व्हीकल्स और उनसे संबंधित टेक्नोलॉजी, कम्पोनेंट और मैटेरियल्स के विकास में शामिल कंपनियों पर आधारित हैं.
AI FoF
यह भी एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है, जो ग्लोबल एक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड टेक्नोलॉजी ईटीएफ की यूनिट्स में निवेश करती है. ये दोनों फंड भारत के म्यूचुअल फंड उद्योग में लॉन्च होने वाले अपने तरह के पहले फंड हैं, जो भविष्य की तकनीक में शामिल कंपनियों पर आधारित हैं. विभिन्न देशों और इकोसिस्टम में इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस वाहनों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड टेक्नोलॉजी वाली कंपनियों में निवेश के साथ इन फंड में डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो का लाभ मिलेगा.
कम से कम कितना निवेश
TRENDING NOW
इन फंड में कम से कम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये का गुणक में निवेश किया जा सकता है. NFO के बाद मिनिमम 1000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकता है. दोनों फंड का प्रबंधन मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के हेड-ईटीएफ प्रोडक्ट्स सिद्धार्थ श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा. इन फंड के जरिए निवेशकों के लिए वैश्विक बाजारों में निवेश करने का एक बेहतर मौका मिल सकता है.
निवेश के लिए बेहतर समय
मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के हेड-ईटीएफ प्रोडक्ट्स सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि नए फंड ऑफर ऐसे समय में आए हैं, जब वैल्यूएशन निवेशकों के लिए आकर्षक लग रहा है. वहीं अधिकांश देशों का इन तकनीक का उपयोग करने की दिशा में पर्याप्त झुकाव दिख रहा है.
02:18 PM IST