BASIC सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी, इन कर्मचारियों को त्योहार से पहले बड़ा तोहफा
केरल सरकार ने अपने गैर सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतनमान के बराबर तोहफा दिया है. सरकार के लेबर विभाग ने सिनेमा थिएटर कर्मचारियों की बेसिक पे में खासी बढ़ोतरी कर उसे फिक्स कर दिया है.
केरल सरकार ने अपने गैर सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतनमान के बराबर तोहफा दिया है. सरकार के लेबर विभाग ने सिनेमा थिएटर कर्मचारियों की बेसिक पे में खासी बढ़ोतरी कर उसे फिक्स कर दिया है. अब ग्रेड A के कर्मचारी को 15875 रुपए बेसिक पे मिलेगी. इसके साथ ही महंगाई भत्ता (DA) भी दिया जाएगा. लेबर विभाग ने अन्य ग्रेड के कर्मचारियों को भी फिक्स कर दिया है.
बेसिक पे फिक्स की
लेबर विभाग ने ग्रेड B की बेसिक 15210 रुपए, ग्रेड C 14400 रुपए, ग्रेड D 13715 रुपए, ग्रेड E 13060 रुपए और ग्रेड F वर्कर की बेसिक सैलरी 12440 रुपए महीना फिक्स की है.
हरेक अंक पर 26 रुपए DA
इसके साथ ही कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के हिसाब से उनका DA भी हर महीने बढ़ेगा. उन्हें हरेक 1 प्वाइंट के लिए 1 रुपए से लेकर 26 रुपए तक DA मिलेगा. यानि अगर इंडेक्स 5 प्वाइंट बढ़ा तो डेली वेज वर्कर को करीब 5 रुपए अतिरिक्त DA मिलेगा. वहीं सैलरी पाने वाले कर्मचारी का DA 5 अंक की बढ़ोतरी पर 130 रुपए ज्यादा हो जाएगा.
3 साल पुरानी नौकरी पर 15 फीसदी DA
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जिन कर्मचारियों की नौकरी 3 साल पुरानी हो चुकी है, उन्हें अपने बेसिक का 1 से 15 फीसदी DA मिलेगा. यह बढ़ोतरी हर साल लागू होगी.
डेली वेज वर्कर को 450 रुपए
आदेश के मुताबिक कॉरपोरेशन में काम करने वाले डेली वेज वर्कर का पेमेंट 450 रुपए तय हुआ है. इसमें 8 घंटे की नौकरी शामिल है. वहीं ओवरटाइम करने पर 65 रुपए प्रति घंटा मिलेगा.