Google पर मत भटकिए! यहां जानिए कौन सा MF बना देगा आपको करोड़पति
म्यूचुअल फंड (MF) में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और जिन्होंने अभी इसमें निवेश शुरू नहीं किया है, वे गूगल के जरिये निवेश का तरीका सर्च कर रहे हैं.
म्यूचुअल फंड (MF) में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और जिन्होंने अभी इसमें निवेश शुरू नहीं किया है, वे गूगल के जरिये निवेश का तरीका सर्च कर रहे हैं. जी हां, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानि AMFI और BCG की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोग गूगल पर म्यूचुअल फंड, SIP क्या है? और SIP कैलकुलेटर जैसे कई सवालों का जवाब ढूंढ़ रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक 2015 से 2018 के बीच म्यूचुअल फंड के बारे में सर्च कई गुना बढ़ा है. सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूजा भिंडे ने 'जी बिजनेस' म्यूचुअल फंड हेल्पलाइन में बताया कि गूगल पर लोग अलग-अलग कीवर्ड से MF में निवेश के बारे में सर्च कर रहे हैं. इनमें लंबी अवधि के लिए बेस्ट म्यूचुअल फंड्स कौन-से हैं? मध्य और छोटी अवधि के लिए कौन-से फंड्स अच्छे हैं? और क्या म्यूचुअल फंड में निवेश सही है? ऐसे सवाल सर्च हो रहे ळैं.
गूगल सर्च में म्यूचुअल फंड : टॉप कीवर्ड
1.म्यूचुअल फंड
2.SIP कैलकुलेटर
3.SIP
4.म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें?
5.म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर
6.म्यूचुअल फंड क्या है?
7.बेस्ट म्यूचुअल फंड्स
8.SIP का मतलब
9.म्यूचुअल फंड सही है?
10.म्यूचुअल फंड का मतलब
म्यूचुअल फंड क्या है?
- म्यूचुअल फंड कंपनियां निवेशकों से पैसे जुटाती हैं
- कंपनियां पैसे को शेयरों में निवेश करती हैं
- निवेश के बदले कंपनियां निवेशकों से चार्ज लेती हैं
- शेयर बाजार में निवेश के बारे में बहुत नहीं जानते
- ऐसे निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड अच्छा विकल्प
- निवेशक लक्ष्यों के मुताबिक MF स्कीम चुन सकते हैं
म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश करें?
- म्यूचुअल फंड में ऑफलाइन/ऑनलाइन निवेश संभव
- आप खुद भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं
- म्यूचुअल फंड एडवायजर की मदद से भी निवेश संभव
- डायरेक्ट निवेश डायरेक्ट म्यूचुअल फंड प्लान में होता है
- एडवायजर के जरिये रेगुलर प्लान में निवेश होता है
- महज 500 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं
- कुछ जगहों पर 100 रुपए से निवेश की शुरुआत भी संभव
SIP
- SIP यानि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान
- म्यूचुअल फंड में निवेश का एक विकल्प है
- छोटी-छोटी रकम फंड में निवेश करते हैं
- साप्ताहिक, मासिक, तिमाही स्तर पर निवेश
- निवेशक सुविधानुसार SIP चुन सकता है
- डेट, इक्विटी में से चुनने का होता है विकल्प
SIP कैलकुलेटर
- निवेश से अपेक्षित रिटर्न देखने के लिए होता है SIP कैलकुलेटर
- लगभर हर AMC की वेबसाइट पर SIP कैलकुलेटर मिलता है
- निवेश की राशि के साथ अवधि की गणना की जा सकती है
- कैलकुलेटर से पता चलेगा कि कितना रिटर्न मिल सकता है?
- गूगल पर सर्च हो रहा म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर भी यही है
म्यूचुअल फंड के प्रकार
- इक्विटी (लार्ज कैप, स्मॉल कैप, मल्टी कैप, मिड कैप)
- डेट फंड्स(क्रेडिट रिस्क, लिक्विड, मनी मार्केट)
- हाइब्रिड फंड्स
- इंडेक्स फंड्स
- सेक्टर/थिमैटिक फंड्स
- ELSS फंड्स
बेस्ट म्यूचुअल फंड्स : लंबी अवधि के लिए- इक्विटी
- SBI Blue Chip Fund
- Axis Mid Cap Fund
- Kotak Standard Multi Cap Fund
- Reliance Small Cap Fund
मध्य अवधि के लिए- हाइब्रिड
- SBI Equity Hybrid Fund
- HDFC Balanced Advantage fund
- Kotak Equity savings fund
शॉर्ट टर्म फंड- डेट
- L&T Liquid fund
- ABSL Savings fund
- Franklin India Low duration fund
- HDFC Credit Risk fund
- ABSL Medium Term Plan
म्यूचुअल फंड सही है?
- म्यूचुअल फंड में विविधता का फायदा मिलता है
- छोटी-छोटी अवधि से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं
- म्यूचुअल फंड में विशेषज्ञों की राय भी मिलती है
- कई तरह की स्कीम मौजूद हैं
- लक्ष्य के मुताबिक कहीं भी निवेश कर सकते हैं
- एकमुश्त और SIP निवेश भी कर सकते हैं
अवधि और फंड्स
- लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं तो इक्विटी फंड्स बेहतर
- इक्विटी में निवेश कम से कम 3 से 5 साल का होना चाहिए
- छोटी अवधि के लक्ष्यों के लिए डेट फंड्स में निवेश कर सकते हैं
- डेट फंड्स में 1 से 3 साल के लिए निवेश कर सकते हैं