1 अप्रैल से बदल रहे हैं कई नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर
नियमों के बदलने से जहां कुछ जगहों पर आपको राहत मिल सकती है वहीं कुछ जगहों पर आपकी मुश्किल भी बढ़ सकती है.
1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्तीय वर्ष में कई नियम बदलने जा रह हैं. नियमों के बदलने से जहां कुछ जगहों पर आपको राहत मिल सकती है वहीं कुछ जगहों पर आपकी मुश्किल भी बढ़ सकती है. उदाहरण के तौर पर एक तरफ जहां इस नए वित्तीय वर्ष में घर खरीदना सस्ता हो सकता है वहीं कारें खरीदना महंगी हो सकती हैं. आइये जानते हैं कि एक अप्रैल से क्या - क्या बदलने वाला है.
सपनों का घर खरीदने में मिल सकती है राहत
जीएसटी परिषद ने अफोडेबल मकानों पर जीएसटी दर को घटा कर एक फीसदी कर दिया है. वहीं अन्य श्रेणी के मकानों पर पांच फीसदी कर लगाया जा रहा है. ऐसे में एक अप्रैल से घरीदना सस्ता हो जाएगा.
जीवन बीमा खरीदना होगा सस्ता
1 अप्रैल से जीवन बीमा बेचने वाली कंपनियां मृत्यु दर के नए आंकड़ों का पालन करेंगी. अब तक बीमा कंपनियां 2006-08 के डेटा का इस्तेमाल कर रहीं थी, जो कि अब बदलकर 2012-14 का हो जाएगा. ऐसे में जीवन बीमा खरीदना सस्ता हो जाएगा. नए बदलाव से सबसे अधिक लाभ 22 से 50 साल के लोगों को मिलेगा.
indian railways देगा ये सुविधा
भारतीय रेलवे 1 अप्रैल से संयुक्त पीएनआर जारी करेगा. इसके तहत अगर किसी यात्री को अपनी पूरी यात्रा रास्ते में ब्रेक कर अलग - अलग ट्रेनों से करनी है तो उसके नाम पर पूरी यात्रा के लिए एक ही पीएनआर जारी होगा. ऐसे में एक अप्रैल से यदि यात्री की कनेक्टिंग ट्रेन पिछली ट्रेन लेट होने से छूट जाती है तो बचे हुए रास्ते का किराया यात्री को वापस मिल सकेगा. यात्री को किसी और ट्रेन में जाने के लिए भी अधिकृत किया जा सकेगा.
EPFO के नए नियम लागू होंगे
ईपीएओ के नए नियम 01 अप्रैल से लागू हो रहे हैं. ऐसे में नौकरी बदलने पर आपका पीएफ अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा. पहले ईपीएफओ के सदस्यों को UAN रखने के बाद भी पीएफ ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करना होता था.
पैन लिंक कराने की समय सीमा बढ़ी
यदि आप 31 मार्च तक अपना पैन आधार से लिंक नहीं करा सके हैं तो डरने की बात नहीं है. सरकार ने पैन लिंक कराने की समय सीमा को 30 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दिया है. हां इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन कार्ड के साथ आधार नम्बर भरना अनिवार्य होगा.
आयकर में मिलेगी राहत
वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आपकी आय पांच लाख रुपए तक है तो चिंता की बात नहीं है. आप पर आयकर नहीं बनेगा. आप सेविंग्स के जरिए भी अपना आयकर बचा सकते हैं.
घर खरीदने के लिए मिलेगा सस्ता लोन
01 अप्रैल से सभी तरह के लोन सस्ते होने की संभावना है. पिछले दिनों आरबीआई के निर्देशों के बाद उम्मीद की जा रही है कि सभी बैंक अब एमसीएलआर के बजाए, आरबीआई द्वारा तय किए गए रेपो रेट के आधार पर लोन देंगे. इससे ब्याज दरों में कमी आएगी.
कारों के बढ़ेंगे दाम
यदि आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए थोड़ी मुश्किल बढ़ सकती है. दसअसल टाटा मोटर्स, टोयोटा, किर्लोस्कर,जगुआर लैंड रोवर इंडिया व कुछ अन्य कंपनियों ने कार कीमतें बढ़ाने की घाषण की है.