महिलाओं के लिए शुरू की गई इस खास स्कीम में निवेश की भरमार, 6 महीने के भीतर जमा हुए 9600 करोड़ रुपए
बजट 2023 में महिलाओं के लिए शुरू की गई Mahila Samman Savings Certificate में छह महीने के भीतर 9600 करोड़ रुपए का भारी-भरकम निवेश आया है. इस स्कीम पर 7.5% का ब्याज मिल रहा है.
महिलाओं के लिए खासकर शुरू की गई महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश की भरमार है. इस स्कीम को शुरू किए हुए छह महीने भी नहीं हुए हैं और 9600 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश आ चुका है. इस स्कीम की शुरुआत 1 अप्रैल 2023 को की गई थी. बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस सेविंग स्कीम का ऐलान किया था.
वर्तमान में मिल रहा 7.5% का ब्याज
वर्तमान में Mahila Samman Savings Certificate पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में केवल महिलाएं निवेश कर सकती हैं. इसमें कम से कम 1000 रुपए और उससे आगे 100 के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख रुपए निवेश किया जा सकता है. अगर कोई महिला दो स्कीम खुलवाना चाहती है तो कम से कम 3 महीने का गैप जरूरी है.
ब्याज का कैलकुलेशन कैसे होता है?
यह वन टाइम सेविंग स्कीम है. इसमें ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही कम्पाउंड आधार पर होता है. टोटल इंटरेस्ट का भुगतान स्कीम की समाप्ति पर किया जाता है. अकाउंट ओपनिंग के 1 साल के बाद 40 फीसदी राशि निकालने की सुविधा दी गई है.
Pre-mature closure को लेकर क्या नियम है
प्री-मैच्योर क्लोजर को लेकर कुछ शर्तें हैं. अगर अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है या फिर गार्जियन की मौत हो जाने की स्थिति में भी इस अकाउंट को क्लोज करवाया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें