1 फरवरी को बजट पेश करते समय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए नई स्‍कीम महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate-MSSC) का ऐलान किया था. ये स्‍कीम नए फाइनेंशियल ईयर से शुरू की जानी थी. आज से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो चुकी है यानी अब महिलाएं इस स्‍कीम का भी लाभ ले सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना महिलाओं के लिए किस तरह फायदेमंद साबित हो सकती है.

जानें क्‍या है MSSC स्‍कीम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला सम्मान बचत पत्र योजना वन टाइम इनवेस्‍टमेंट स्‍कीम है. लेकिन इस पर मिलने वाले ब्‍याज ने इस योजना को आकर्षक बना दिया है. MSSC में महिलाओं को 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. ये स्‍कीम फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम की तरह है. इसमें किसी भी उम्र की लड़की या महिला निवेश कर सकती है. हालांकि निवेश की सीमा 2 लाख रुपए ही है यानी इस स्‍कीम में महिलाएं 2 लाख रुपए से ज्‍यादा रकम इनवेस्‍ट नहीं कर सकती हैं.

पोस्‍ट ऑफिस एफडी से बेहतर विकल्‍प

मौजूदा समय में पोस्‍ट ऑफिस में पांच साल की एफडी पर 7 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है, वहीं दो साल की एफडी पर  6.8% फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. ऐसे में महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना कहीं ज्‍यादा फायदे का सौदा है. ये दो साल में 7.5 फीसदी तक ब्‍याज दे रही है. इसके अलावा दूसरा फायदा ये है कि फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में आपको पार्शियल विड्रॉल की सुविधा नहीं मिलती है, लेकिन महिला सम्‍मान बचत पत्र में महिलाओं को ये विकल्‍प मिलेगा.

ये हैं इसके फायदे

हालांकि फायदे के साथ MSSC के कुछ ड्रॉबैक भी नजर आते हैं जैसे- इस स्‍कीम में ब्‍याज तो अच्‍छा है, लेकिन निवेश की राशि की सीमा 2 लाख रुपए तक तय कर दी गई है यानी अगर कोई महिला इसमें ज्‍यादा पैसा निवेश करना चाहे तो नहीं कर सकती. इसके अलावा ये दो साल की सेविंग स्कीम होगी, जिसका फायदा 2025 तक उठाया जा सकेगा यानी इस स्‍कीम में आप 2025 तक ही निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा इस पर मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍स फ्री होगा या नहीं, ये अभी पूरी तरह से स्‍पष्‍ट नहीं है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें