LPG Cylinder Price Hike: महंगाई की मार! आज से सिलेंडर खरीदना पड़ेगा महंगा, 105 रुपए का किया गया इजाफा- जानें नया दाम
LPG Cylinder Price Hike: OMCs ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम बढ़ा दिए हैं. आज यानी 1 मार्च से 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए आज से 105 रुपये ज्यादा देने होंगे.
LPG Cylinder Price Hike: रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई के चलके पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों की वजह से आज यानी 1 मार्च से LPG Cylinder के नए दाम जारी कर दिए हैं. OMCs ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम बढ़ा दिए हैं. यानी की अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए आज से 105 रुपये ज्यादा देने होंगे.
इन राज्यों में कामर्शियल सिलेंडर के नए दाम
- दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय अब 2012 रुपये में सलेंडर मिलेगा
- कोलकाता में 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये में सलेंडर मिलेगा
- मुंबई में 1857 से बढ़कर 1963 रुपये सलेंडर की हुई कीमत
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
5 Kg वाले सिलेंडर के बढ़ाए गए दाम
सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली में 1 मार्च से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये हो जाएगी. वहीं एक तरफ 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में 27 रुपये का उछाल आया है. अब दिल्ली में 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 569 रुपये होगी.
घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में नहीं हुआ बदलाव
फिलहाल कच्चे तेल की कीमतें 102 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई हैं. यही वजह है कि कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में अच्छा-खासा बदलाव हुआ है.
बता दें कि अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 170 रुपये बढ़े हैं. वहीं 6 अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर न तो सस्ता हुआ है और न ही महंगा. यानी घरेलू सिलेंडर के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है.