पिछले कुछ समय से पर्यावरण (Environment) को लेकर न सिर्फ आम आदमी जागरुक हुआ है, बल्कि कॉरपोरेट जगत (Corporate Sector) ने भी इस तरफ काम करना शुरू किया है. म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) हाउस भी इससे अछूते नहीं हैं. अब आप उन कंपनियों में निवेश कर सकते हैं, जो पर्यावरण, समाज और गवर्नेंस संबंधी मानकों को पूरा करती हैं. इस तरह की कंपनियों में निवेश करके आप भी पर्यावरण को महफूज बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JS फाइनेंशियल एडवायजर्स के फाउंडर जितेंद्र सोलंकी के मुताबिक, ESG का मतलब एन्वॉयरमेंट, सोशल और गवर्नेंस (Environmental, Social and Governance) से है. कुछ खास कंपनियां पर्यावरण, समाज, गवर्नेंस संबंधी मानक पूरा करती हैं और अपने पोर्टफोलियों में भी इन मानकों को पूरा करती है.

ESG फंड कंपनी के नॉन-फाइनेंशियल फैक्टर्स देखते हैं. जैसे- कंपनी के कारोबार से पर्यावरण पर बुरा असर तो नहीं पड़ रहा है, समाज और स्टेकहोल्डर्स के साथ कंपनी के अच्छे संबंध हैं या नहीं, कंपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिब्लिटी पूरी कर रही है या नहीं आदि सभी बातों पर ध्यान रखा जाता है. फंड मैनेजर ऊंचे मानकों वाली कंपनियों में निवेश करते हैं. 

 

भारतीय बाजार में ESG

भारत में ESG फंड्स की अभी-अभी शुरुआत हुई है. ESG फंड के रिटर्न का अनुमान अभी लगाना मुश्किल है. लेकिन भविष्य में ESG फंड्स के अच्छे दिन देखने को मिल सकते हैं.   

भारत में कॉरपोरेट सुधार के प्रयास शुरू हो चुके हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (Asset Management Company) ESG फंड की शुरुआत कर सकती हैं. AMCs अच्छी-खराब कंपनियों का पता लगा सकती हैं.

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

भारत में अभी ESG फंड्स ज्यादा नहीं हैं. लेकिन कुछ एसेट मैनेजमेंट कंपनियों ने ESG फंड्स पेश किए हैं. कोटक, क्वॉन्टम और एसबीआई ESG फंड लेकर आए हैं. SBI म्यूचुअल फंड देश का पहला ESG फंड लाया था. SBI Magnum Equity Fund का नाम बदलकर SBI Magnum Equity ESG Fund हो गया है.

सेबी के मुताबिक, ESG फंड थिमैटिक कैटेगरी के फंड्स हैं. इसके लिए एक अलग क्राइटेरिया तय है. 

थीमैटिक फंड

थीमैटिक फंड किसी थीम में निवेश करते हैं जैसे- इंडिया रूरल थीम, ई-कॉमर्स थीम आदि. HDFC Housing Opportunities Fund एक थिमैटिक फंड है. HDFC Housing Opportunities की थीम हाउसिंग है. यह फंड हाउसिंग से जुड़े हुए स्टॉक खरीदता है. 

निवेश के लिए थिमैटिक फंड की जगह बनी रहती है. बाजार में कोई-न-कोई थीम का प्रदर्शन अच्छा होगा. सही थिमैटिक फंड का चुनाव बहुत अहम होता है. 

थिमैटिक और सेक्टर फंड्स में फर्क

थिमैटिक फंड का किसी एक थीम में निवेश करते हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर और कंजप्शन कई थीम में से एक हैं. थिमैटक फंड्स में एक से ज्यादा सेक्टर में निवेश होता है जबकि, सेक्टर फंड सिर्फ एक ही सेक्टर पर केंद्रित होते हैं.