ITR फाइल करने में चंद रोज ही बाकी, जानें किसे भरना होता है इनकम टैक्स रिटर्न, मिलेंगे ये फायदे
अगर अब तक आपने ITR नहीं भरा है तो जल्दी भर लें. वित्त वर्ष 2021-22 और एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न ( Income Tax Return) भरने की अंतिम डेट 31 जुलाई है.
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई काफी नजदीक आ गई है. अगर आप टैक्स के दायरे में आते हैं तो जल्दी ही अपना ITR फाइल कर दें. राजस्व सचिव ने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार आयकर रिटर्न भरने के लिए 31 जुलाई की समयसीमा बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है आयकर विभाग की सलाह है कि समय से अपना आईटीआर जरूर फाइल कर लें. यदि आप टैक्स ब्रैकेट में आते हैं और आप सही समय पर आईटीआर फाइल नहीं करते हैं तो 10,000 तक पेनाल्टी देनी पड़ सकती है.
कई लोगों को ITR भरने से होने वाले फायदों के बारे में पता नहीं होता इसलिए आज आपको ITR भरने के फायदों के बारे में बता रहे हैं "चार्टेड अकाउंटेंट पुनीत शर्मा".
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आयकर रिटर्न भरने और इनकम टैक्स में फर्क
आयकर रिटर्न भरने और इनकम टैक्स जमा करने में फर्क है. इनकम टैक्स रिटर्न भरने का मतलब सरकार को अपनी आमदनी-निवेश और खर्च की जानकारी देना है. आयकर रिटर्न भरने के बाद अगर आप पर टैक्स देनदारी बनती है तो आपको टैक्स चुकाना पड़ता है.
किन्हें भरना है आईटीआर
आप भारत के नागरिक हैं या प्रवासी भारतीय हैं और आपकी किसी एक वित्त वर्ष में कुल सालाना आय 2,50,000 रुपये से ज्यादा है तो आपके लिए इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरना जरूरी है. अगर आपकी कुल आमदनी सिर्फ कृषि और उससे जुड़े कार्य से होती है तो आपको आईटीआर भरने की जरूरत नहीं है.
इसके साथ ही अगर आपकी कुल सालाना आमदनी 2.5 लाख रुपये से कम है तब भी आपके लिए आईटीआर भरना जरूरी नहीं है.अगर आप नौकरी या कारोबार करते हैं और आपकी कुल सालाना आमदनी 2.5 लाख रुपये से कम है, तब भी आप आईटीआर फाइल कर सकते हैं.
कई लोगों को ITR भरने से होने वाले फायदों के बारे में पता नहीं होता इसलिए सीए पुनीत शर्मा आपको ITR भरने के फायदों के बारे में बता रहे हैं.1. Visa के लिए जरूरी है ITR
अगर आप किसी दूसरे देश में जा रहे हैं तो वीजा के लिए जब आप आवेदन करते हैं तो आपसे इनकम टैक्स रिटर्न मांगा जा सकता है। कई देशों की वीजा अथॉरिटी वीजा के लिए 3 से 5 साल का ITR मांगते हैं। ITR के जरिए वे चेक करते हैं कि जो आदमी उनके देश में आना चाहता है कि उसका फाइनेंशियल स्टेटस क्या है. 2. आसानी से मिलेगा लोन
आयकर रिटर्न आपकी इनकम का प्रूफ होता है. इसे सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थान इनकम प्रूफ के तौर पर स्वीकार करते हैं. अगर आप नियमित तौर पर ITR फाइल करते हैं तो आपको बैंक से आसानी से लोन मिल जाता है. 3. टैक्स रिफंड चाहिए तो भरना होगा ITR
कई बार नौकरीपेशा इनकम स्लैब टैक्स के दायरे में नहीं आते फिर भी किसी वजह से TDS कट जाता है. ऐसे में अगर आपको रिफंड चाहिए तो ITR भरना जरूरी है. टैक्स रिफंड क्लेम करने के लिए ITR फाइल करना होगा. 4. बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी है ITR
बिजनेस शुरू करने के लिए भी इनकम टैक्स रिटर्न भरना बहुत जरूरी है. अगर आप किसी विभाग से कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहते हैं तो ITR काम आएगा. किसी सरकारी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए भी पिछले 5 साल का ITR जरूरी होता है. 5.इंश्योरेंस कवर ज्यादा चाहिए तो भी जरूरी
अगर आप एक करोड़ रुपए का बीमा कवर (टर्म प्लान) लेना चाहते हैं तो बीमा कंपनियां आपसे आईटीआर मांग सकती हैं. वास्तव में वे अपनी आय का स्रोत जानने और उसकी नियमितता परखने के लिए ITR पर ही भरोसा करती हैं. 6.एड्रेस प्रूफ के रूप में भी आती है काम
ITR रसीद आपके पंजीकृत पते पर भेजी जाती है, जो एड्रेस प्रूफ के रूप में काम कर सकती है. इसके अलावा यह आपके लिए इनकम प्रूफ का भी काम करती है. 7. ज्यादा पैसों के लेनदेन के लिए जरूरी
अगर आप अधिक पैसे का कोई लेन-देन करते हैं तो ITR आपके लिए मददगार साबित होता है. समय पर ITR फाइल करते रहने की वजह से प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने, बैंक में बड़ी रकम जमा करने, म्यूचुअल फंड में बड़े निवेश के बाद आपको इनकम टैक्स विभाग से नोटिस आने का खतरा नहीं होता. 8.शेयरों में घाटे को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी
शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए भी ITR अच्छा रिसोर्स है. घाटा होने की स्थिति में घाटे को अगले साल कैरी फारवर्ड कराने के लिए तय डेडलाइन में इनकम टैक्स रिटर्न भरना जरूरी है. अगले साल कैपिटल गेन होने पर घाटे को फायदे से एडजस्ट कर दिया जाएगा और आपको फायदा टैक्स छूट में मिलता है.