• होम
  • पर्सनल फाइनेंस
  • Budget 2024 Income Tax Highlights: टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं, वित्‍त मंत्री ने कहा- बीते 5 साल में टैक्‍सपेयर्स की सुविधाएं बढ़ीं   

Budget 2024 Income Tax Highlights: टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं, वित्‍त मंत्री ने कहा- बीते 5 साल में टैक्‍सपेयर्स की सुविधाएं बढ़ीं   

Written By:आशुतोष ओझा Updated on: February 01, 2024, 01.51 PM IST,
Budget 2024 Income Tax Highlights: टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं, वित्‍त मंत्री ने कहा- बीते 5 साल में टैक्‍सपेयर्स की सुविधाएं बढ़ीं   

Budget 2024 Highlights on Income Tax - Union Budget 2024 Income Tax slabs live updates old vs new tax regime rate,s itr returns, hra 80C 80D limit for salaried and Individuals fm Nirmala Sitharaman interim budget highlights

Budget 2024 Income Tax Slabs, Budget 2024 Highlights on Income Tax: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज (1 फरवरी) को अंतरिम बजट 2024 पेश किया. टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया. इम्‍पोर्ट ड्यूटी सभी समेत सभी रेट पहले की तरह प्रभावी रहेंगे. उन्‍होंने कहा कि पिछले 5 सालों में करदाताओं की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. GST की वजह से इंडस्ट्री पर कंप्लायंस का बोझ घटा है. औसत GST कलेक्शन दोगुना हुआ है. वित्‍त मंत्री ने कहा कि टैक्स रिफॉर्म से टैक्सपेयर्स का दायरा बढ़ा है. 

हाइलाइट्स

Thu, Feb 01, 2024, 12:02 PM

Budget 2024 on Income Tax Highlights: कुछ बहुत पुराने टैक्स मामलों को वापस लेंगे

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कुछ बहुत पुराने टैक्स मामलों को वापस लेंगे. मामले वापस लेने से 1 करोड़ टैक्सपेयर्स को फायदा होगा. 

Thu, Feb 01, 2024, 11:52 AM

Budget 2024 on Income Tax Live: टैक्‍सेशन में कोई बदलाव नहीं, सभी टैक्‍स रेट बने रहेंगे  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्‍त मंत्री ने कहा- टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया. इम्‍पोर्ट ड्यूटी सभी समेत सभी रेट पहले की तरह प्रभावी रहेंगे. उन्‍हेांने कहा कि पिछले 5 सालों में करदाताओं की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. GST की वजह से इंडस्ट्री पर कंप्लायंस का बोझ घटा है. 

औसत GST कलेक्शन दोगुना हुआ है. 

 

Thu, Feb 01, 2024, 11:27 AM

Budget 2024 on Income Tax Live

वित्‍त मंत्री ने कहा, टैक्‍सपेयर्स का देश के योगदान में बड़ा रोल है. इसके लिए टैक्‍सपेयर्स का धन्‍यवाद देना चाहती हूं. . 

Thu, Feb 01, 2024, 11:21 AM

Budget 2024 on Income Tax Live: टैक्स रिफॉर्म से टैक्सपेयर्स का दायरा बढ़ा 

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, सभी तरह के इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे किए जा रहे हैं. टैक्स रिफॉर्म से टैक्सपेयर्स का दायरा बढ़ा है. 

Thu, Feb 01, 2024, 11:10 AM

स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन में छूट की उम्‍मीद 

न्‍यू टैक्‍स रिजीम को ज्‍यादा आकर्षक बनाने के लिए ऐसी उम्‍मीद है कि स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 1 लाख रुपये तक किया जा सकता है. 

Thu, Feb 01, 2024, 11:06 AM

Budget 2024 on Income Tax Slabs: नए टैक्स रिजीम में क्या हैं टैक्स स्लैब?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए टैक्स रिजीम में आपको 50 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन और कॉरपोरेट एनपीएस में जमा किए गए पैसों पर टैक्स छूट मिलती है. इसके अलावा आपको कोई छूट नहीं मिलती है. नए टैक्स रिजीम में कुल 6 स्लैब हैं. आइए जानते हैं अभी इसमें क्या हैं टैक्स स्लैब रेट.

  • नए टैक्स रिजीम में 3 लाख रुपये तक आपको कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा.
  • 3-6 लाख रुपये तक की सैलरी पर 5 फीसदी टैक्स लगता है, लेकिन कुल टैक्सबेल इनकम 7 लाख रुपये से कम होने पर 87ए के तहत रिबेट मिल जाएगी.
  • 6-9 लाख रुपये तक की सैलरी पर 10 फीसदी टैक्स लगेगा, लेकिन 7 लाख से कम टैक्सेबल इनकम हुई तो आप फायदे में रहेंगे. 
  • 9-12 लाख रुपये पर 15 फीसदी टैक्स लिया जा रहा है.
  • 12-15 लाख रुपये की सैलरी पर आपको 20 फीसदी टैक्स चुकाना होगा.
  • वहीं 15 लाख रुपये से अधिक की सैलरी पर आपको 30 फीसदी टैक्स देना होगा.

 

Thu, Feb 01, 2024, 11:05 AM

Budget 2024 on Income Tax Live: आयकर में मिल सकती है बड़ी राहत

बजट में इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slabs) में बदलाव किया जा दे सकता है. हालांकि, यह बजट वोट ऑन अकाउंट है तो कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन पुराने टैक्स सिस्टम में एक खास सीमा तक की सैलरी वालों को कुछ छूट दी जा सकती है.

Thu, Feb 01, 2024, 10:56 AM

Budget 2024 on Income Tax Live:  HRA में कैसे मिलती है Income Tax deduction?

HRA पर टैक्स छूट (Income Tax) क्लेम करने की शर्त है कि टैक्सपेयर किसी किराए के घर में रहता हो. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 10 (13A) के तहत HRA (House rent allowance) से टैक्‍स छूट क्लेम की जा सकती है. कुल टैक्सेबल इनकम में HRA को कुल आय से घटाकर कैलकुलेशन की जाती है.

Thu, Feb 01, 2024, 10:55 AM

Budget 2024 on Income Tax Live:  नॉन सैलरीड को मिल सकता है तोहफा

नॉन सैलरीड इंडिविजुअल के लिए HRA पर मिलने वाली टैक्स छूट की लिमिट 60 हजार रुपए है. इसे बजट में बढ़ाया जा सकता है. मौजूदा वक्त में सेक्शन 80GG के तहत नॉन सैलरीड इंडिविजुअल को हाउस रेंट अलाउंस यानि HRA में टैक्स छूट मिलती है. हर महीने की लिमिट 5000 रुपए और एक वित्त वर्ष में अधिकतम 60 हजार रुपए है. इस लिमिट को बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है.

Thu, Feb 01, 2024, 10:40 AM

Budget 2024 on Income Tax Live: HRA में टैक्स छूट का दायरा बढ़ाने की तैयारी

मौजूदा व्यवस्था में हाउस रेंट अलाउंस को लेकर मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों के लिए नियम बनाए गए हैं. 4 मेट्रो शहरों में बेसिक-DA मिलाकर 50% तक HRA के तहत टैक्स छूट मिलती है. वहीं, दूसरे शहरों में बेसिक-DA मिलाकर HRA में 40% छूट का प्रावधान है. अब बजट में नॉन मेट्रो शहर में रहने वाले लोगों के लिए भी HRA में छूट की सीमा 50 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती है. इसके अलावा नॉन सैलरीड इंडिविजुअल के लिए हर साल HRA में मिलने वाली 60 हजार रुपए की छूट को भी बढ़ाया जा सकता है.

Thu, Feb 01, 2024, 10:38 AM

Budget 2024 on Income Tax Live: HRA में आ सकता है बड़ा बदलाव 

वित्त मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नौकरीपेशा के लिए अच्छी खबर आ रही है. House rent allowance (HRA) को लेकर बजट में बदलाव होता देखने को मिल सकता है. सूत्रों की मानें तो अलग-अलग शहरों में नौकरी करने वालों को बड़ी राहत देने की तैयारी है. खासकर बंगलुरु, पुणे जैसे शहरों में रहने वालों के लिए अच्छी खबर आ सकती है. बजट 2024 में वित्त मंत्री HRA के तहत मिलने वाली टैक्स छूट में बदलाव कर सकती हैं. फिलहाल नॉन-मेट्रो शहरों में नौकरी करने वालों को मिलने वाली टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है. मेट्रो शहरों के अलावा दूसरे शहरों में रहने वाला निवासियों के लिए भी ऐलान संभव है.

Thu, Feb 01, 2024, 09:10 AM

Budget 2024 on Income Tax Live:  सैलरीड को क्‍या मिलेगा?

वित्त मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो अलग-अलग शहरों में नौकरी करने वालों को बड़ी राहत देने की तैयारी है. खासकर बंगलुरु, पुणे जैसे शहरों में रहने वालों के लिए अच्छी खबर आ सकती है. बजट 2024 में वित्त मंत्री HRA के तहत मिलने वाली टैक्स छूट में बदलाव कर सकती हैं. फिलहाल नॉन-मेट्रो शहरों में नौकरी करने वालों को मिलने वाली टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है. मेट्रो शहरों के अलावा दूसरे शहरों में रहने वाला निवासियों के लिए भी ऐलान संभव है.

Thu, Feb 01, 2024, 09:10 AM

Budget 2024 on Income Tax Live:  डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में उछाल

सरकार का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन काफी अच्छा रहा है. लगातार कमाई बढ़ रही है. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 डायरेक्टर टैक्स कलेक्शन में 17 दिसंबर, 2023 तक 17.01%% का इजाफा हुआ है. नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में भी 20.66% का उछाल आया है. खाने पीने की चीजों की महंगाई में भी तेजी है. आने वाले महीनों के लिए भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अलर्ट कर चुका है. वहीं, ग्रोथ बढ़िया है, लेकिन 8 फीसदी से ऊपर की ग्रोथ के लिए टैक्सपेयर्स के हाथ में ज्यादा पैसे जरूरी हैं. ये सारी स्थितियां इस तरफ इशारा करती हैं कि टैक्स के मामले में थोड़ी राहत जरूरी है.

Thu, Feb 01, 2024, 09:07 AM

Budget 2024 on Income Tax Live: स्टैंडर्ड डिडक्शन की बढ़ सकती है लिमिट

सूत्रों की मानें तो सरकार टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard deduction) की लिमिट को बढ़ा सकती है. फिलहाल 50,000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन है. KPMG ने इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए करने की मांग रखी है. ट्रैवल, प्रिंटिंग, स्टेशनरी, बुक्स, स्टाफ सैलरी, व्हीकल रनिंग, मेंटेनेंस, मोबाइल एक्सपेंस जैसे खर्च को देखते हुए उनके अलाउंस में बढ़ोतरी होनी चाहिए. 50000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन इन सब खर्चों को पूरा करने के लिए काफी नहीं है. इंफ्लेशन और बढ़ती स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग को देखते हुए स्टैंडर्ड डिडक्शन को 1 लाख रुपए करना चाहिए.

Thu, Feb 01, 2024, 07:58 AM

Budget 2024 on Income Tax: महिलाओं की होगी बचत?

कर राहत के बारे में पूछे जाने पर म्यूनिख स्थित इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस (आईआईपीएफ) की संचालन प्रबंधन मंडल की सदस्य की भूमिका भी निभा रही लेखा चक्रवर्ती ने कहा, "महिला मतदाताओं पर जोर को देखते हुए आयकर कानून की धारा 88सी के तहत महिलाओं के लिए कुछ अलग से कर छूट मिल सकती है." हालांकि, उन्होंने कहा, "चूंकि भारतीय आबादी के मुकाबले आयकरदाताओं की संख्या बेहद कम है, ऐसे में महिलाओं और पुरुषों के लिए कर राहत से जुड़ी घोषणाओं का बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है."

Thu, Feb 01, 2024, 07:58 AM

Budget 2024 on Income Tax: मिडिल क्‍लास को क्‍या मिलेगा

जाने-माने अर्थशास्त्री एन आर भानुमूर्ति ने कहा, चुनाव से पहले नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को कर मोर्चे पर राहत के बारे में पूछे जाने पर भानुमूर्ति ने कहा, "यह अंतरिम बजट होगा. ऐसे में कर व्यवस्था (Tax Regime) में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसका मकसद पूरे साल का बजट पेश होने तक केवल व्यय बजट के लिए मंजूरी लेनी होता है. वैसे भी कर व्यवस्था और संरचना में बार-बार बदलाव से अनुपालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए, मुझे आयकर व्यवस्था में किसी भी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है."

Thu, Feb 01, 2024, 07:56 AM

Budget 2024 on Income Tax: टैक्‍स पर राहत की उम्‍मीद

अर्थशास्त्रियों ने यह राय जताई है. हालांकि, अर्थशास्त्रियों का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू करने की मांग के बीच एनपीएस (नई पेंशन प्रणाली) को आकर्षक बनाने के साथ महिलाओं के लिए अलग से कुछ कर छूट मिलने की उम्मीद है. साथ ही चुनावी वर्ष में मानक कटौती की राशि बढ़ाकर नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को कुछ राहत दिए जाने की भी संभावना है. 

Thu, Feb 01, 2024, 06:43 AM

Income Tax LIVE: वित्त मंत्री 11 बजे पेश करेंगी बजट

उम्मीद की जा रही है कि बजट में इनकम टैक्स को लेकर कोई इशारा किया जा सकता है. हालांकि, बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. लेकिन, टैक्स छूट की तरफ इशारा देकर सरकार इसे पूर्ण बजट में शामिल करने का इशारा दे सकती है.

Wed, Jan 31, 2024, 10:45 PM

Budget 2024 on Income Tax: 15 लाख से ज्‍यादा सैलरी पर क्‍या है उम्‍मीद 

मौजूदा टैक्स सिस्टम में न्यू रिजीम में 15 लाख रुपए की आय वालों पर 20 फीसदी टैक्स लगता है. मतलब अगर 10 लाख तक देखें तो 10 और 15 फीसदी की दर से टैक्स लगता है. वहीं, 15 लाख पर 20 फीसदी टैक्स है. ऐसी संभावना है कि 15 फीसदी के स्लैब को खत्म कर दिया जाए. 10 लाख तक सीधे 10 फीसदी और 10 से 15 लाख रुपए की इनकम पर सीधे 20 फीसदी टैक्स लगाया जाए. ऐसी स्थिति में 10 से 12 फीसदी स्लैब में आने वालों पर टैक्स का बोझ बढ़ेगा लेकिन, 10 लाख तक काफी बड़ी राहत मिल जाएगी. सूत्रों की मानें तो स्लैब को तोड़कर इसे ओल्ड रिजीम से भी आकर्षक बनाना है. हालांकि, इसमें बाकी छूट नहीं मिलेंगी. 

Wed, Jan 31, 2024, 10:44 PM

Budget 2024 on Income Tax: आ सकता है नया इनकम टैक्स स्लैब?

फाइनेंस मिनिस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, बजट में 10 लाख रुपए तक की सैलरी वाला स्ट्रक्चर फोकस में होगा. इसमें बदलाव की संभावना है. अभी 10 लाख तक की सैलरी दो टैक्स स्लैब में आती है. पहला 6 से 9 लाख रुपए, जिस पर 10 फीसदी टैक्स है. वहीं, 9 लाख से 12 लाख जिस पर 15 फीसदी टैक्स है. ऐसे में दो टैक्स स्लैब को सीधे 10 लाख का स्लैब बनाने की कोशिश हो सकती है. इस पर भी 10 फीसदी टैक्स लगाने की ही योजना है. इसमें 6-9 लाख रुपए वाला स्लैब बदला जा सकता है. 

Wed, Jan 31, 2024, 10:43 PM

Budget 2024 Highlights on Income Tax: टैक्स स्लैब में होगा बदलाव?

ओल्ड टैक्स रिजीम में 5 लाख से 10 लाख की आय पर सीधे 20 फीसदी टैक्स चुकाना होता है. 10 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगता है और 20 लाख से ऊपर की इनकम वालों को भी 30 फीसदी टैक्स चुकाना होता है. वहीं, न्यू टैक्स रिजीम में अभी तक 7 लाख रुपए तक की सैलरी टैक्स फ्री के दायरे में आती है. इसमें और बड़ी छूट दी जा सकती है. इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जा सकता है. ओल्ड टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं होगा. न्यू टैक्स रिजीम को तर्कसंगत बनाने के लिए ये कदम उठाया जा सकता है.

Wed, Jan 31, 2024, 10:42 PM

Budget 2024 Highlights on Income Tax: टैक्स स्लैब में होगा बदलाव?

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए बजट में इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slabs) में चेंज दिखाई दे सकता है. हालांकि, बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा. लेकिन, एक खास सैलरी वर्ग वालों को कुछ छूट संभव है. ओल्ड टैक्स रिजीम की बात करें तो मौजूदा सिस्टम में इनकम टैक्स के कुल 5 स्लैब हैं. इनमें 2.5 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री कैटेगरी में आती है. इसके बाद 2.5 लाख से 5 लाख रुपए तक की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स है. 

Wed, Jan 31, 2024, 10:41 PM

 Budget 2024 Highlights on Income Tax

बजट से मिडिल क्लास को काफी सारी उम्मीदें हैं. सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्री इस बजट (Budget 2024) में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दे सकती हैं. इसमें 10 लाख रुपए तक की सैलरी वालों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Q3 में 4.7% बढ़ा DMart का मुनाफा, रेवेन्यू में 17.6% का बड़ा उछाल, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर

Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की वापसी

Android 12 से 15 तक के यूजर्स तुरंत करें ये काम, वरना हैकर्स को मिल जाएगा स्मार्टफोन का कंट्रोल, गूगल ने किया अलर्ट