Life insurance Term Plan benefit: वित्तीय जानकारों के मुताबिक, किसी भी इंसान को टर्म प्लान (Term Plan) जरूर लेना चाहिए. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है उसके साथ इंश्योरेंस (Insurance) जरूरतें भी बढ़ती हैं. अगर आप शुरू में ही टर्म प्लान लेते हैं तो यह समझदारी भरा फैसला होगा. हालांकि टर्म प्लान के प्रीमियम हाल के वर्षों में कम भी हुए हैं. इससे अधिक उम्र के लोग भी चाहें तो यह प्लान ले सकते हैं. इसके कई फायदे हैं. देशभर में तमाम बीमा कंपनियां टर्म प्लान ऑफर करती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है टर्म प्लान

टर्म प्लान लाइफ इंश्योरेंस (life insurance) के लिए बेहतर प्रॉडक्ट है. यह किसी अनहोनी की स्थिति में आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा देता है. हालांकि, इसमें प्लान की मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को कोई रकम नहीं मिलती है. टर्म प्लान में बीमा खरीदने वाला व्यक्ति पहले से निर्धारित अवधि तक प्रीमियम का भुगतान करता रहता है. अगर इस दौरान बीमाधारक की मौत हो जाती है तो उसके परिवार या नॉमिनी को बीमा की रकम मिल जाती है.

टर्म प्लान्स के प्रीमियम में आई है कमी

जब उम्र ज्यादा होती है तो प्रीमियम की राशि भी ज्यादा हो जाती है लेकिन प्रॉडक्ट इनोवेशन और पारदर्शिता से टर्म प्लान्स के प्रीमियम में अप्रत्याशित कमी आई है, जिससे किसी भी उम्र में खरीदने पर सस्ती बन गई है. पिछले दो सालों में टर्म प्लान्स के प्रीमियम में करीब 30 से 40 फीसदी की कमी आई है. 

टर्म इंश्योरेंस के गुण-दोष को परखें

किसी भी निवेशक को टर्म इंश्योरेंस के गुण-दोष को परखनी चाहिए. आपको यह तथ्य ध्यान में रखना चाहिए कि अब शादियां 30 की उम्र के आसपास में होती है और एक रिपोर्ट के मुताबिक शादी के वक्त शहरों में पुरुष की औसत उम्र 29-30 साल और महिलाओं की 26 साल होती है. इसका मतलब यह है कि जीवन में जिम्मेदारियां भी अब देर से आती हैं इसलिए अगर आप अपने परिवार के मुख्य कमानेवाले हैं तो समाज के बदलते परिदृश्य के मद्देनजर आपकी वित्तीय जिम्मेदारियों का दायरा बुढ़ापे तक बना रहेगा. इसलिए अपने परिजनों की वित्तीय आजादी सुनिश्चित करने के लिए इंश्योरेंस लेना एक अच्छा कदम होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कर्ज की स्थिति में टर्म इश्योरेंस जरूरी

जानकारों का कहना है कि अगर आपने कोई कर्ज ले रखा है जैसे होम लोन तो ऐसे में टर्म इश्योरेंस लेना बेहद जरूरी है और बीमा की अवधि अपनी कर्ज की अवधि तक जरूर रखें, ताकि किसी अप्रत्याशित स्थिति में आपके आश्रितों (पत्नी, बच्चों) पर इसका बोझ न पड़े इसलिए टर्म इंश्योरेंस खरीदने के फैसले को प्रीमियम या उम्र से हिसाब से न तय करें. विशेषज्ञों का कहना है कि टर्म कवर का मूल्य सालाना आय का कम से कम 10-12 गुणा होना चाहिए.