LIC New Policy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नई ग्रुप बीमा पॉलिसी लॉन्च की है. ये पॉलिसी आज यानि 3 जून को लॉन्च की गई है. बीमा कंपनी ने इसकी जानकारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. इस पॉलिसी का नाम LIC's Group Accident Benefit Rider है. हालांकि अभी तक इस पॉलिसी के बारे में बहुत जानकारी नहीं है. लेकिन BSE में दाखिल किए गए सर्कुलर के मुताबिक यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, ग्रुप हेल्थ राइडर पॉलिसी है. बीमा कंपनी LIC ने इसे डोमेस्टिक बाजारों में ही लॉन्च किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीओ के बाद दूसरी पॉलिसी 

बीमा कंपनी LIC ने अभी हाल ही में अपना IPO लॉन्च किया है, जिसके बाद यह कंपनी की दूसरी नई पॉलिसी है. इसके पहले LIC ने 27 मई को अपनी एक और नई पॉलिसी बीमा रत्ना (Bima Ratna) को लॉन्च किया है. 

30 मई को आए नतीजे

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 30 मई को अपने नतीजे जारी किए थे. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 17 फीसदी गिरकर 2409 करोड़ रुपये रहा. वहीं बीमा कंपनी ने अपने पॉलिसी होल्डर के लिए 1.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. शेयर मार्केट में लिस्टेड होने के बाद यह कंपनी का पहला नतीजा था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

हाल ही में आया आईपीओ

एलआईसी ने 17 मई को अपना 21,000 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था. लोगों में काफी क्रेज के बावजूद LIC IPO करीब 8 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. कंपनी के शेयर 3 जून को कारोबार बंद होने के बाद 800.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था.