IRDAI Report: जनवरी में बढ़ी जीवन बीमा कंपनियों की न्यू प्रीमियम इनकम, लेकिन LIC की इनकम में आई गिरावट
IRDAI Report:सभी जीवन बीमा कंपनियों की कुल आय मिलाकर अप्रैल-जनवरी में 2021-22 में 6.94% बढ़कर 2,27,188.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है.
लाइफ इंश्योरेंस की सभी कंपनी की नई प्रीमियम आय जनवरी,2022 में 2.65% बढ़कर 21,957 करोड़ हो गई है. बीमा नियामक IRDAI ने ये आंकड़े मंगलवार के दिन जारी किए, और कहा कि नए प्रीमियम से 24 जीवन बीमा कंपनीयों ने 21,389.70 करोड़ रुपए की आय अर्जित की है. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अनुसार LIC की जनवरी माह में नई प्रीमियम आय 1.58% गिरकर 12,936.28 करोड़ रुपए रही. जो कि एक साल पहले इसी माह में 13 करोड़ रुपए थी. बाकि सभी 23 जीवन बीमा कंपनी की नई प्रीमियम आय जनवरी 2022 में 9.39 फीसदी बढ़ी है.
अप्रैल-जनवरी 2021-22 में सभी जीवन बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम आय कुल मिलाकर 6.94% बढकर 2,27,188.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. जबकि इस बीच LIC एलआईसी की नई प्रीमियम आय 2.93 फीसदी गिरकर 1,38,951.30 करोड़ रुपए रही. वहीं अन्य 23 प्राइवेट प्लेयर्स की इनकम में 27.35% की तेजी दर्ज की गई. कुल प्रीमियम कलेक्शन की बात की जाए तो अप्रैल-जनवरी में यह 88,237 करोड़ रुपए रहा.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिसंबर में प्रीमियम इनकम में तेजी
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के अनुसार दिसंबर, 2021 में 24 सामान्य बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 16,109.62 करोड़ रुपए रहा जो कि एक साल पहले से 4.2% ज्यादा है. रिपोर्ट की मानें तो 5 स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों का दिसंबर, 2021 में प्रीमियम 1,740.15 करोड़ रहा जो दिसंबर, 2020 की तुलना में 31.3% ज्यादा है.
40 प्रतिशत तक प्रीमियम महंगा
इंश्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम में भारी बढ़ोत्तरी का कारण है कोरोना महामारी के कारण क्लेम रेशियो का बढ़ना. इंश्योरेंस कंपनी ने 40% तक प्रीमियम में बढ़ोत्तरी की है. जिसका सबसे ज्यादा असर टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर पड़ा है. फिलहाल केवल एलआईसी ही ऐसी कंपनी है जिसने टर्म प्लान में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.
08:41 AM IST