LIC के पास पड़ा है 880.93 करोड़ रुपए का Unclaimed Amount, कहीं आपकी रकम भी तो शामिल नहीं, ऐसे चेक करें
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के पास 880.93 करोड़ रुपए की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी रकम पड़ी है. इस रकम का दावा करने वाला कोई नहीं. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी है.
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के पास 880.93 करोड़ रुपए की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी रकम पड़ी है. इस रकम का दावा करने वाला कोई नहीं. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी है. मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार LIC के पास जो 880.93 करोड़ रुपए पड़े हैं, वो FY 2023-24 में 3.72 लाख पॉलिसीधारकों के हैं, जिन्होंने इसके लिए अभी तक क्लेम नहीं किया है. बता दें कि अगर इस रकम के लिए 10 साल तक किसी तरह का क्लेम नहीं किया जाता, तो इसे वापस लेना मुश्किल हो सकता है.
अगर आपको भी लगता है कि आपका कोई पैसा एलआईसी के पास पड़ा हुआ है, तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि एलआईसी पॉलिसीधारकों और उनके आश्रितों को ये सुविधा देती है कि वे आसानी से ऑनलाइन डेथ क्लेम, मैच्योरिटी क्लेम, प्रीमियम रिफंड या फिर किसी और प्रकार की अनक्लेम्ड राशि को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. यहां जानिए इसे चेक करने और क्लेम करने का तरीका.
ऐसे चेक करें Unclaimed Amount
Unclaimed Amount चेक करने के लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद सबसे नीचे आएं और वहां दिए गए विकल्पों के बीच Unclaimed Amounts of Policyholders पर जाएं और क्लिक करें. इसके बाद एक विंडो ओपन होगी जिसमें आपसे पॉलिसी नंबर, पॉलिसीहोल्डर का नाम, जन्मतिथि और पैन कार्ड नंबर की जानकारी मांगी जाएगी. ये जानकारी देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. अगर एलआईसी में आपका कोई पैसा है तो वह सबमिट पर क्लिक करते ही दिख जाएगा. इसके बाद आपको पैसा क्लेम करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
ऐसे क्लेम करें पैसा
अगर आपको चेक करने पर बकाया राशि दिखती है तो आपको इसे क्लेम करने के लिए एलआईसी के ऑफिस में संपर्क करना होगा. इसके लिए आप पहले आवेदन करेंगे और इसी के साथ आपको केवाईसी देना होगा और मांगे गए दस्तावेज भी जमा कराने होंगे. इसे जमा करने के बाद एलआईसी की ओर से बकाया राशि के भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और कुछ दिनों में आपका पैसा पॉलिसी से जुड़े बैंक खाते में आ जाएगा.