LIC की शानदार पॉलिसी, रोजाना 160 रुपए जमा करने पर मिलेंगे ₹23.25 लाख
अगर आप इस समय निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन इस बात का कंफ्यूजन है कि कहां इन्वेस्ट करें तो बिल्कुल परेशान न हो. निवेशक एलआईसी की स्कीम में पैसा लगा सकते हैं. जहां निवेश कर आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.
अगर आप इस समय निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन इस बात का कंफ्यूजन है कि कहां इन्वेस्ट करें तो बिल्कुल परेशान न हो. निवेशक एलआईसी की स्कीम में पैसा लगा सकते हैं. जहां निवेश कर आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. इस समय भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC of India) कई सारे ऐसे जीवन बीमा प्लान चलाता है, जिनमें लोगों को कम निवेश में अच्छा रिटर्न पॉलिसी के मैच्योर होने पर मिलता है. इस स्कीम का नाम एलआईसी न्यू मनी बैक (LIC New Money Back Policy) पॉलिसी है.
दो तरह का है मैच्योरिटी पीरियड
एलआईसी की इस पॉलिसी में दो तरह का मैच्योरिटी पीरियड है. कोई भी व्यक्ति 20 साल और 25 साल के पीरियड में कोई सा एक चुन सकता है. यह पॉलिसी आयकर के हिसाब से पूरी तरह से टैक्स फ्री है. इसके साथ ही ब्याज, प्रीमियम भुगतान और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पूरी तरह से कर मुक्त है. 25 साल तक रोजाना 160 रुपए का निवेश करने पर किसी भी पॉलिसीधारक को 23 लाख रुपए मिलेंगे.
हर पांच साल पर वापस मिलती है 20 फीसदी राशि
चीफ फाइनेंशियल प्लानर मणिकर्ण सिंघल के मुताबिक, इस पॉलिसी में निवेश करने वालों को हर पांच साल में 15 से 20 फीसदी राशि वापस मिलती है. हालांकि ये राशि तभी मिलती है जब प्रीमियम की कुल राशि का 10 फीसदी पैसा जमा हो गया है. इसके साथ ही निवेशकों को मैच्योरिटी होने पर बोनस भी मिलेगा.
कितना कर सकते हैं निवेश -
- मिनिमम बेसिक सम एश्योर्ड - एक लाख रुपए
- मैक्सिमम बेसिक सम एश्योर्ड - कोई सीमा नहीं
- मिनिमम आयु सीमा - 13 साल
- मैक्सिमम आयु सीमा - 50 साल
- टर्म प्लान - 20 साल
पहले साल में देना होगा इतना प्रीमियम
प्रीमियम राशि में 4.5 फीसदी जीएसटी शुल्क भी शामिल रहेगा.
- सालाना प्रीमियम: Rs 60,025 (Rs 57,440 + Rs 2585)
- छमाही प्रीमियम: Rs 30,329 (Rs 29,023 + Rs 1,306)
- तिमाही प्रीमियम: Rs 15,323 (Rs 14,663 + Rs 660)
- मासिक प्रीमियम: Rs 5,108 (Rs 4,888 + Rs 220)
- रोजाना देय प्रीमियम: Rs 164
दूसरे साल से लगने वाला प्रीमियम
- सालाना प्रीमियम: Rs 58,732 (Rs 57,440 + Rs 1,229)
- छमाही प्रीमियमः Rs 29,676 (Rs 29,023 + Rs 653)
- तिमाही प्रीमियम: Rs 14,993 (Rs 14,663 + Rs 330)
- मासिक प्रीमियम: Rs 4,998 (Rs 4,888 + Rs 110)
- प्रतिदिन देय प्रीमियम राशि: Rs 160
प्रीमियम कैलकुलेटर
आपको बता दें कि हर पांच साल पर पॉलिसीहोल्डर को 1.50 लाख रुपए का मनी बैक भी मिलेगा. साथ ही इंवेस्टर को बोनस के तौर पर 11 लाख रुपए और अतिरिक्त बोनस के तौर पर 2,25,000 रुपए मिलेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सम एश्योर्ड (10 लाख रुपए) का 40 फीसदी+बोनस+अतिरिक्त बोनस+ मनी बैक = 4 लाख रुपए+11 लाख रुपए+2.25 लाख रुपए+6 लाख रुपए= 23.25 लाख रुपए