Personal loan with low interest rate: अगर आप अपने बिजनेस या फिर जरूरी खर्चे के लिए कम ब्याज के साथ लोन की तलाश कर रहे हैं, तो LIC आपके लिए बेस्ट है. LIC पॉलिसी पर पर्सनल लोन (Personal loan) एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इस पॉलिसी की सबसे खास बात ये है कि इस पर आपको ज्यादा ब्याज नहीं पड़ेगा. इसके अलावा आपको लोन लेने ज्यादा ताम-झाम नहीं करने पड़ेंगे. लेकिन ध्यान रहे, आप LIC से पर्सनल लोन सिर्फ एंडोवमेंट पॉलिसी के बदले ही ले सकते हैं.

Premium की रकम के बदले मिलेगा लोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोन लेने वालों के लिए LIC पर पर्सनल लोन की सुविधाएं बेस्ट हैं. अगर आपने Bima Policy खरीदी हुई है, तो आप प्रीमियम की रकम के बदले में लोन ले सकते हैं. हालांकि कुछ लोगों को लगता है कि LIC से लोन लेने के लिए ब्रांच के चक्‍कर काटने होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. आप इसके लिए घर बैठे भी ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लोन चुकाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

अगर आप इस LIC की पॉलिसी में लोन लेते हैं तो इसकी एक खास बात है. आपको इस लोन की कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी. वो इसलिए, जब आपकी पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी, तो लोन की राशी कंपनी काट लेगी और बचे हुए पैसे आपको लौटा देगी. बस आपका फायदा इतना है कि आपको सिर्फ लोन का ब्याज चुकाने की जरूरत है.

लोन की सुविधा कौन पा सकता है?

  • लोन लेने के लिए आपका भारतीय होना जरूरी है
  • आपके पास LIC की कोई पॉलिसी होनी चाहिए
  • लोन अप्लाई करने से पहले 3 साल तक भरा हो प्रीमियम
  • आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए

आप पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू के अधिकतम 90% तक लोन ले सकते हैं. अगर आपकी LIC पॉलिसी पेडअप है, तो आप सरेंडर वैल्यू के 85% तक ही लोन ले सकते हैं. LIC की पॉलिसी पर कम से कम 6 महीने के लिए लोन मिलता है.

कैसे करें इस लोन के लिए अप्लाई

  • सबसे पहले आपको LIC की वेबसाइट पर जाना होगा
  • इस लिंक पर जाकर https://www.licindia.in/home/policyloanoptions अप्लाई करना होगा
  • वहां आपको ऑनलाइन लोन अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा
  • क्लिक करके मांगी गईं अपनी डिटेल वहां भर दें
  • इसके बाद फिल किए गए फार्म को डाउनलोड करें
  • डाउनलोन करने के बाद उसमें अपने साइन करें
  • इसके बाद स्‍कैन करके दोबारा LIC की साइट पर जाकर अपलोड कर दें

ग्राहकों का ये प्रोसेस यहां कम्पलीट हो जाएगा. इसके बाद LIC आपको Loan की सुविधा पहुंचाना शुरू कर देता है, यानी तुरंत आपके बैंक में पैसे ट्रांसफर कर देता है.