भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अभी तक सबसे भरोसेमंद निवेश का साधन रहा है. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के अलावा कई तरह की पॉलिसी के लिए LIC बेस्ट है. लेकिन, इस बार एलआईसी ने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है. इसमें यूजर्स को 3000 रुपए तक फायदा मिल रहा है. सबसे खास बात यह है कि LIC के इस ऑफर का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो घर बैठे इंटरनेट की मदद से LIC की पॉलिसी खरीदेंगे. आइये समझते हैं कैसे...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेगा डबल फायदा

LIC ने अपने ग्राहकों के लिए जो ऑफर निकाला है उसमें ई-टर्म प्लान खरीदने होगा. LIC अपने ई-टर्म प्लान खरीदने वालों को प्रीमियम पर भारी डिस्काउंट दे रहा है. यही नहीं, LIC के ई-टर्म प्लान में निवेश करने पर ग्राहकों को डबल फायदा मिलेगा. पहला फायदा आपके निवेश के प्रीमियम पर छूट मिलेगी. वहीं, दूसरा इनकम टैक्स बचाने के लिए 80C के तहत छूट का प्रावधान होगा. 

प्रीमियम पर 8% की छूट

LIC के ई-टर्म प्लान खरीदने पर आपको ऑनलाइन प्रीमियम की पहली किश्त पर 8 फीसदी की छूट मिलेगी. इस ई-टर्म प्लान को 18 से 60 साल तक की उम्र को कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. हालांकि, जरूरत पड़ने पर एलआईसी की ओर से आपका मेडिकल कराया जा सकता है.

कैसे मिलेगी प्रीमियम पर छूट

LIC ई-टर्म प्लान के प्रीमियम पर डिस्काउंट का फायदा सिर्फ ऑनलाइन पॉलिसी खीरदने वालों को ही मिलेगी. वहीं, ई-टर्म का पेमेंट ऑनलाइन ही करना होगा. ई-टर्म प्लान प्लान में पहली प्रीमियम पर 8 फीसदी का डिस्काउंट दिया. इसके बाद अगर निवेशक ऑनलाइन पेमेंट करता है तो उसे दूसरे साल 6 फीसदी, 4 फीसदी और उसके बाद के दो वर्षों में 2-2 फीसदी का प्रीमियम डिस्काउंट दिया जाएगा. इस प्रकार LIC ई-टर्म प्लान लेने वालों को कुल मिलाकर 22 फीसदी का डिस्काउंट प्रीमियम मिलेगा.

3 हजार रुपए अधिकतम छूट

प्रीमियम में डिस्काउंट का फायदा हर साल अधिकतम एक साल में 3000 रुपए तक ही लिया जा सकता है. यानी पहले साल अगर 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ 5000 रुपए का फायदा दिख रहा है तो भी अधिकतम छूट 3000 रुपए ही मिलेगी.

अधिक जानकारी के लिए एलआईसी की वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर क्लिक कर सकते हैं.