LIC ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (संशोधित) लॉन्च की, हर महीने मिलेगी पेंशन
वय वंदन प्लान को एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (संशोधित-2020) को लॉन्च किया है. केंद्र सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने वाली केंद्रीय पेंशन योजना प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) की अवधि 2023 तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है. सरकार के ऐलान के बाद एलआईसी ने इस स्कीम में बदलाव करते हुए इसे फिर से लॉन्च किया है.
भारतीय जीवन बीमा निगम इस स्कीम का अधिकृत संचालक है. इस योजना में अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं. इस योजना में निवेश की न्यूनतम उम्र 60 साल है. अधिकतम उम्र तय नहीं है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (संशोधित- 2020) भारत सरकार की एक गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, पेंशन योजना है.
एलआईसी का यह प्लान में 26 मई से निवेश किया जा सकता है. फिलहाल यह तीन साल के लिए शुरू किया गया है. 31 मार्च, 2023 तक इसमें निवेश किया जा सकता है.
वय वंदन प्लान (UIN: 512G336V01) को एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है.
वय वंदन योजना 10 साल के लिए है. यह योजना निवेशक को शुरूआती साल में 7.66 फीसदी का सालाना ब्याज मुहैया कराती है. इसके बाद हर साल 1 अप्रैल को भारत सरकार इसकी ब्याज दरें तय करेगी.
'प्रधानमंत्री वय वंदना योजना' में मासिक पेंशन का ऑप्शन चुनने पर वरिष्ठ नागिरकों को स्कीम में 10 साल तक एक तय दर से गारंटीशुदा पेंशन मिलती है.
योजना में निवेश करने के 10 साल बाद पेंशन के अंतिम भुगतान के साथ ही जमा राशि भी वापस लौटा दी जाती है.
आप मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर पेंशन ले सकते हैं. इस पॉलिसी का टर्म अधिकतम 10 साल के लिए है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हर महीने 9250 रुपये की पेंशन
इस स्कीम में आप हर महीने अधिकतम लगभग 9,250 रुपये की पेंशन ले सकते हैं. हर तिमाही पर 27,750 रुपये, हर छमाही 55,500 रुपये और हर साल 1,11,000 रुपये की पेंशन हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 15 लाख रुपये निवेश करने होंगे. इस योजना में जमा रकम पूरी तरह से टैक्स फ्री है, लेकिन इससे मिलने वाले ब्याज पर आपको इनकम टैक्स चुकाना होगा.
इस पेंशन स्कीम में एकमुश्त रकम देकर निवेश किया जा सकता है. निवेशक रिटर्न के रूप में पेंशन हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना ले सकते हैं.