LIC launches 4 new plans: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने अपने कस्टमर्स को टर्म इंश्योरेंस का बेनिफिट देने और लोन रिपेमेंट से सुरक्षा देने के लिए एक साथ 4 नए प्लान को पेश किया है. इसे कस्टमर्स ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं. 

LIC ने लॉन्च किए 4 नए प्लान

  • LIC's Yuva Term
  • LIC's Digi Term
  • LIC's Yuva Credit Life
  • LIC's Digi Credit Life

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

एलआईसी ने क्यों लॉन्च किए नए प्रोडक्ट्स

LIC ने बताया कि नया युवा टर्म (LIC's Yuva Term) ऑफलाइन एजेंट्स के जरिए ही लिया जा सकता है, जबकि LIC's Digi Term केवल वेबसाइट पर ही उपलब्ध है. इन दोनों प्रोडक्ट्स को उन युवाओं के लिए पेश किया गया है, जो अपनी लाइफ के शुरुआती दौर में ही टर्म इंश्योरेंस लेना चाहते हैं. ये उन्हें एक ऑफलाइन और ऑनलाइन बेहतर विकल्प प्रदान करेगा..

इसके साथ ही LIC ने टर्म इंश्योरेंस के जरिए ऋण देनदारियों (Loan Liabilities) को कवर करने के लिए भी नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है - LIC's Yuva Credit Life और LIC's Digi Credit Life. इसमें एलआईसी युवा क्रेडिट ऑफलाइन मोड और एलआईसी डिजी क्रेडिट लाइफ केवल ऑनलाइन उपलब्ध है.

LIC's Yuva Term और LIC's Digi Term

LIC's Yuva Term / Digi Term एक नॉन-पार, नॉन-लिंक्ड, लाइफ, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्लान है, जो पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में उसके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है. यह एक गैर-बराबर उत्पाद है जिसके तहत मृत्यु पर देय लाभ की गारंटी है.

क्या है विशेषता?

  • पॉलिसी लेते समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष (अंतिम जन्मदिन) और अधिकतम आयु 45 वर्ष है.
  • मैच्योरिटी पर न्यूनतम आयु 33 वर्ष (अंतिम जन्मदिन) है और अधिकतम आयु 75 वर्ष (अंतिम जन्मदिन) है.
  • न्यूनतम मूल बीमा राशि 50,00,000/- रुपये है और अधिकतम मूल बीमा राशि 5,00,00,000/- रुपये है. पांच करोड़ रुपये से ऊपर की मूल बीमा राशि पर मामले दर मामले के आधार पर विचार किया जा सकता है.
  • आकर्षक उच्च बीमा राशि छूट का लाभ.
  • महिलाओं के लिए विशेष कम प्रीमियम दरें.
  • नियमित प्रीमियम और सीमित प्रीमियम भुगतान के तहत बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर देय राशि वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना या मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105% या मृत्यु पर भुगतान की जाने वाली पूर्ण राशि है. सिंगल प्रीमियम भुगतान के तहत, मृत्यु लाभ एकल प्रीमियम का 125% या मृत्यु पर भुगतान की जाने वाली पूर्ण राशि है.

LIC's Yuva Credit Life और LIC's Digi Credit Life

LIC's Yuva Credit Life/ Digi Credit Life एक नॉन-पार, नॉन लिंक्ड, लाइफ, व्यक्तिगत, शुद्ध जोखिम योजना है. यह एक शुद्ध रूप से घटती हुई अवधि का बीमा योजना है जिसमें पॉलिसी की अवधि के दौरान मृत्यु लाभ कम हो जाएगा.

पॉलिसी की खास बातें

  • पॉलिसी लेते समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 45 वर्ष है.
  • मैच्योरिटी पर न्यूनतम आयु 23 वर्ष है और अधिकतम आयु 75 वर्ष है.
  • न्यूनतम मूल बीमा राशि रु. 50,00,000/- और अधिकतम मूल बीमा राशि रु. 5,00,00,000/- है.
  • आकर्षक उच्च बीमा राशि छूट का लाभ.
  • महिलाओं के लिए विशेष कम प्रीमियम दरें.
  • पॉलिसी की शुरुआत में पॉलिसीधारक के लिए उपयुक्त ऋण ब्याज दर का विकल्प.
  • पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर देय राशि, बशर्ते पॉलिसी चालू हो और स्वीकार्य दावा मृत्यु पर बीमित राशि होगी.