LIC Policy: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने बैंकएश्योरेंस (bancassurance) में अपने योगदान को बढ़ाने और 2047 तक सभी को जीवन बीमा कवरेज देने के लिए IDFC First Bank के साथ कॉरपोरेट एजेंसी के तहत एक एग्रीमेंट किया है. मंगलवार (16 जुलाई) को दोनों कंपनियों ने इस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए. 

IDFC First Bank से खरीद सकेंगे LIC पॉलिसी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस एग्रीमेंट से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 1 करोड़ से अधिक कस्टमर्स अब बैंक (IDFC First Bank) के माध्यम से LIC की पॉलिसियां भी ​​खरीद सकेंगे. LIC ने एक प्रेस नोट में बताया कि इसके लिए डिजिटल ऑन-बोर्डिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है. एक बार इसके पूरे होने पर कस्टमर IDFC First Bank की वेबसाइट पर LIC की पॉलिसी खरीद सकेंगे. 

 

2047 तक मिलेगा सभी को बीमा कवर

LIC ने कहा कि देशभर में फैली उसकी 3600 से अधिक शाखाओं और सैटेलाइट कार्यालयों और IDFC First Bank की 1000 से अधिक शाखाओं के विशाल नेटवर्क की संयुक्त ताकत से देश भर में जीवन बीमा की पहुंच आसान हो जाएगी और इससे 2047 तक सभी को जीवन बीमा सुरक्षा प्रदान करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी.

देश की प्रमुख बीमा कंपनी होने के नाते, LIC के पास समाज के सभी वर्गों के लिए वार्षिकी, यूलिप, बचत और सावधि बीमा सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादों की योजनाएं हैं.