LIC Policy: बुढ़ापे पर पेंशन की टेंशन को कहें बाय-बाय, सिर्फ एक बार जमा करें प्रीमियम और जिंदगीभर करें कमाई
LIC का न्यू जीवन शांति प्लान बुढ़ापे पर आपकी पेंशन की समस्या को दूर कर सकता है. इसमें आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम भरना पड़ेगा और उसके बाद आप लाइफटाइम पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं. यहां जानिए डीटेल्स-
LIC Pension Plan: आज के समय में ज्यादातर लोग प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर रहे हैं. ऐसे में नौकरी के दौरान आप काफी सारा पैसा कमा सकते हैं और इसे बुढ़ापे के लिए जमा भी कर सकते हैं. लेकिन एकमुश्त रकम आपकी तमाम जरूरतें पूरी कर सकती है, पर रोजमर्रा के काम के लिए तो रेगुलर इनकम की ही जरूरत होती है. अगर आपके पास इसकी व्यवस्था नहीं है तो बुढ़ापे पर हर छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ेगा.
LIC का न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan) आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है. ये एलआईसी का एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सिंगल प्रीमियम, डेफर्ड एन्युटी प्लान है. इसमें आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम भरना पड़ेगा और उसके बाद आप लाइफटाइम पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं. यहां जानिए डीटेल्स-
सिंगल और जॉइंट प्लान
न्यू जीवन शांति प्लान में निवेश के दो विकल्प दिए जाते हैं, पहला सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ. अगर आप 'डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ' (Deferred Annuity for Single Life) वाले प्लान में निवेश करते हैं तो आपको डेफरमेंट पीरियड पूरा होने के बाद एक निश्चित रकम पेंशन के तौर पर मिलती है और आपकी मृत्यु के बाद आपके नॉमिनी को निवेश किया गया पैसा वापस कर दिया जाता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
वहीं 'डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ प्लान' (Deferred Annuity for Joint Life) में निवेश करने पर डेफरमेंट पीरियड पूरा होने के बाद आपको पेंशन मिलनी शुरू होती है और आपकी मृत्यु के बाद उस व्यक्ति को जीवनभर पेंशन मिलती है, जिसका नाम जॉइंट किया गया है. दोनों की मृत्यु होने के बाद ही नॉमिनी को निवेशित रकम वापस दी जाती है. जॉइंट लाइफ प्लान अपने नजदीकी संबंधियों के साथ लिया जा सकता है, जैसे दादा, माता-पिता, बच्चे, पोते, पति-पत्नी या भाई-बहन आदि. पेंशन के लिए आपको सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक का विकल्प मिलता है.
कम से कम 1.5 लाख का निवेश जरूरी
इस प्लान में कम से कम 1.5 लाख का निवेश करना जरूरी है. वहीं मैक्सिमम परचेज प्राइस की कोई लिमिट नहीं है. 1.5 लाख का निवेश करने पर सालाना 12 हजार और मासिक रूप से 1000 रुपए पेंशन मिलती है. 30 से लेकर 79 साल तक का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है. अगर पॉलिसी खरीदने के बाद आपको यह पसंद नहीं आती है तो आप इसे कभी भी सरेंडर कर सकते हैं. इस पॉलिसी में आपको लोन लेने की सुविधा भी दी जाती है.
10 लाख के निवेश पर कितनी पेंशन?
इस पॉलिसी को खरीदते समय ये ध्यान रखें कि इसमें डेफरमेंट पीरियड (निवेश और पेंशन शुरू होने के बीच की अवधि) जितना ज्यादा होगा या उम्र जितनी ज्यादा होगी, आपको पेंशन उतनी ही मिलेगी. अगर आप न्यू जीवन शांति प्लान के डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ को 45 साल की उम्र में 10 लाख रुपए में खरीदते हैं और 12 सालों का डेफरमेंट पीरियड रखते हैं, तो आपको 12 साल बाद सालाना 1,42,500 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे. वहीं अगर आप छमाही पेंशन का विकल्प चुनते हैं तो 69,825 छह महीने पर, तिमाही पेंशन का विकल्प चुनने पर 34,556 रुपए और मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर हर महीने 11,400 रुपए मिलेंगे.
वहीं अगर आप डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ प्लान को 45 साल की उम्र पर 12 सालों का डेफरमेंट पीरियड के साथ 10 लाख रुपए में खरीदते हैं तो सालाना 1,33,400 रुपए, छह महीने पर 65,366 रुपए, तीन महीने पर 32,350 रुपए और मासिक रूप से 10,672 रुपए पेंशन के तौर पर मिलेंगे. बता दें कि इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट्स भी शामिल हैं.
08:20 AM IST