LIC का शानदार प्लान: बेटा हो या बेटी सिर्फ 151 रुपए में बनाएं लखपति, जानें खासियत
हर किसी को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता होती है और इसके लिए बेहतर प्लानिंग भी करने की जरूरत होती है. देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी LIC बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों के भविष्य को भी सिक्योर करती है. LIC का न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान (LIC New Children's Money Back Plan) खास बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आइए आपको इस प्लान की खासियत के बारे में बताते हैं-
LIC New Children's Money Back Plan: हर किसी को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता होती है और इसके लिए बेहतर प्लानिंग भी करने की जरूरत होती है. देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी LIC बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों के भविष्य को भी सिक्योर करती है. LIC का न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान (LIC New Children's Money Back Plan) खास बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आइए आपको इस प्लान की खासियत के बारे में बताते हैं-
LIC Policy की जरूरी बातें
- इस बीमा को लेने की न्यूनतम आयु 0 वर्ष है
- बीमा लेने की अधिकतम आयु 12 वर्ष
- न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपए
- अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं
- प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर- ऑप्शन उपलब्ध
Zee Business Hindi Live यहां देखें
18 साल पर मिलेगी 20 फीसदी अमाउंट
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC की इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक को सम एश्योर्ड (Sum Assured) का 20 फीसदी रकम मनी बैक के रूप में मिलती है. मनी बैक (Money Back) की रकम पॉलिसीधारक को 18, 20, 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर मिलती है. बात अगर मैच्योरिटी लाभ की करें तो पॉलिसी धारक को सम एश्योर्ड राशि का बची हुई 40 फीसदी राशि बोनस के साथ मिलता है. ये नियम तब लागू है जब पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु नहीं होती है.
डेथ बेनिफिट का क्या है नियम?
डेथ बेनिफिट (Death Benefits in LIC Money back plan) के तहत देखें तो पॉलिसी की टर्म के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिए जाने का प्रावधान है. एक और खास बात इस पॉलिसी में है कि डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं हो सकता है.
क्या है कैलकुलेशन?
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ-
- सालाना- 55239 (52860+2379)
- छमाही- 27917 (26715+1202)
- तिमाही- 14108 (13500+608)
- मंथली: 4703 (4500+203) YLY मोड औसत प्रीमियम 151रुपए/प्रतिदिन