LIC की यह खास पॉलिसी करती है बच्चों की जरूरतें पूरी, ये हैं नियम और शर्तें
LIC: आप इस पॉलिसी को अपने बच्चों के लिए किए जा रहे वितीय योजना में शामिल कर सकते हैं. इस बीमा पॉलिसी के कुछ खास फायदे हैं. पॉलिसीधारक को सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मनी बैक के रूप में मिलती है.
हर किसी को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता होती है और इसके लिए बेहतर प्लानिंग भी करने की जरूरत होती है. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बच्चों से जुड़ी एक खास पॉलिसी है न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान. यह बच्चों के भविष्य के लिए एक बेहतर पॉलिसी है. आप इस पॉलिसी को अपने बच्चों के लिए किए जा रहे वितीय योजना में शामिल कर सकते हैं. इस बीमा पॉलिसी के कुछ खास फायदे हैं.
क्या है पॉलिसी में
एलआईसी की इस बीमा पॉलिसी को लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं. इस पॉलिसी के लिए न्यूनतम आयु की सीमा शून्य वर्ष है, लेकिन अधिकतम उम्रसीमा 12 वर्ष है. इस प्लान में न्यूनतम बीमा राशि एक लाख रुपये है. हालांकि अधिकतम बीमा राशि की कोई पाबंदी नहीं है.
मनी बैक कब मिलेगा
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी की इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक को सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मनी बैक के रूप में मिलती है. न्यूज18 की खबर के मुताबिक, यहां ध्यान रखें कि मनी बैक की रकम पॉलिसीधारक को 18, 20, 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर प्राप्त होती है. इसके अलावा बात अगर मैच्योरिटी लाभ की करें तो पॉलिसी धारक को सम एश्योर्ड राशि का बची हुई 40 फीसदी राशि बोनस के साथ मिलता है. ये नियम तब लागू है जब पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु नहीं होती है.
यहां यह उल्लेख करना जरूरी है कि अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु पॉलिसी अवधि के दौरान होती है तो सम एश्योर्ड के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाता है. इस बात को जान लें कि मृत्यु होने के बाद लाभ कुल प्रीमियम भुगतान का 105 प्रतिशत से कम नहीं होगा.