LIC Mutual Fund Best Scheme: सरकारी इंश्‍योरेंस कंपनी LIC का म्‍यूचुअल फंड बिजनेस भी है. कंपनी का यह बिजनेस इसकी सहायक कंपनी LIC Mutual Fund (LIC MF) ऑपरेट करती है. LIC MF की कई स्‍कीम्‍स निवेशकों में काफी पॉपुलर है. कुछ स्‍कीम्‍स में निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है. इनमें 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल से ज्‍यादा  हो गया है. 5 साल का रिटर्न चार्ट देखें तो LIC MF की टॉप 5 स्‍कीम्‍स 17 फीसदी से 19 फीसदी के बीच रहा है. जो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में तीन गुना है. हमने यहां LIC MF की बेस्‍ट 5 स्‍कीम के रिटर्न की डिटेल दी है.

LIC MF Large & Mid Cap Fund  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC MF लॉर्ज एंड मिड कैप फंड ने 5 साल में 19.05 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 1000 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. इस फंड का 30 नवंबर 2021 तक एसेट्स 1,501 करोड़ रुपये और 31 अक्‍टूबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 0.85 फीसदी था. 5 साल में इस स्‍कीम में 1 लाख रुपये 2.39 लाख रुपये हो गए. जबकि, 10,000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 10.03 लाख रुपये हो गई है. 

LIC MF Exchange Traded Fund- Sensex

LIC MF एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड ने 5 साल में 18.14 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं. इस फंड का 30 नवंबर 2021 तक एसेट्स 523 करोड़ रुपये और 31 अक्‍टूबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 0.10 फीसदी था. 5 साल में इस स्‍कीम में 1 लाख रुपये  2.30 लाख रुपये हो गए. जबकि, 10,000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 9.51 लाख रुपये हो गई है. 

LIC MF Exchange Traded Fund - Nifty 50 

LIC MF एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड ने 5 साल में 17.39 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं. इस फंड का 30 नवंबर 2021 तक एसेट्स 625 करोड़ रुपये और 31 अक्‍टूबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 0.10 फीसदी था. 5 साल में इस स्‍कीम में 1 लाख रुपये 2.23 लाख रुपये हो गए. जबकि, 10,000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 9.42 लाख रुपये हो गई है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

LIC MF Index-Sensex Plan

LIC MF इंडेक्‍स-सेंसेक्‍स प्‍लान ने 5 साल में 17.31 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 1000 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. इस फंड का 30 नवंबर 2021 तक एसेट्स 42 करोड़ रुपये और 31 अक्‍टूबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 0.37 फीसदी था. 5 साल में इस स्‍कीम में 1 लाख रुपये 2.22 लाख रुपये हो गए. जबकि, 10,000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 9.38 लाख रुपये हो गई है. 

LIC MF Large Cap Fund 

LIC MF लॉर्ज कैप फंड ने 5 साल में 16.94 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 1000 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. इस फंड का 30 नवंबर 2021 तक एसेट्स 628 करोड़ रुपये और 31 अक्‍टूबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 1.31 फीसदी था. 5 साल में इस स्‍कीम में 1 लाख रुपये 2.19 लाख रुपये हो गए. जबकि, 10,000 रु मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 9.41 लाख रुपये हो गई है. 

(नोट: इन फंड्स की परफॉर्मेंस की जानकारी वैल्‍यू रिसर्च से ली गई है.) 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां फंड्स के प्रदर्शन की जानकारी दी गई है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)