भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 07 अक्टूबर से सिंगल प्रीमियम ग्रुप माइक्रो टर्म इंश्योरेंस (Insurance) प्लान जारी किया है. यह योजना एक असहभागी, नॉन-लिंक्ड, समूह, शुद्ध जोखिम, सूक्ष्म जीवन बीमा उत्पाद है. यह योजना विशेष रूप से सरल, लचीली और सस्ता जीवन बीमा प्रदान करने के लिए बनाई गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका मकसद है कि सूक्ष्म वित्त संस्थानों सहित वित्त संस्थानों की जरूरतों को पूरा किया जा सके, ताकि उनके ऋणदाताओं, सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों और एन.जी.ओ. को कवर किया जा सके. यह असंगठित समूहों, नियोक्ता-कर्मचारी समूहों और अन्य आत्मीय समूहों के सदस्यों की आवश्यक बीमा जरूरतों को भी संबोधित करता है.

भारतीय बाजार के संदर्भ में इस उत्पाद में भारतीय आबादी के एक महत्वपूर्ण हिस्से के लिए नाममात्र लागत पर सुलभ जीवन बीमा समाधान प्रदान करने की क्षमता है. यह उन लोगों को ध्यान में रखकर लाई गई है, जिनके पास अभी भी इंश्योरेंस नहीं है. ऐसी आबादी के लिए नाममात्र लागत पर सुलभ जीवन बीमा समाधान प्रदान करने की क्षमता है. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह वित्तीय संस्थानों के ग्राहकों को अनुकूलित क्रेडिट सुरक्षा प्रदान करता है और कमाने वाले की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने की स्थिति में परिवारों को बकाया ऋण के पुनर्भुगतान के बोझ से बचाता है.

क्या है इस योजना की खासियत?

  • यह योजना 50 या अधिक सदस्यों वाले ग्रुप के लिए है.
  • सदस्यों के लिए जोखिम कवर बीमा राशि 5000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक है.
  • एकमुश्त भुगतान योग्य एकल प्रीमियम मोड.
  • 1 महीने से 10 साल तक की कवर अवधि चुनने की सुविधा.
  • ऋणदाता-उधारकर्ता संबंधों के तहत जीवनसाथी के लिए संयुक्त जीवन कवर उपलब्ध.
  • बीमा लेने में आसानी और किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं.