सिर्फ ₹45 रोज बचाएं, ₹25,00,000 बना देगी LIC की ये स्कीम, बोनस, डेथ बेनिफिट्स के साथ मिलेंगे ये फायदे
LIC की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) में कम से कम एक लाख रुपए का सम एश्योर्ड दिया जाता है, जबकि मैक्सिमम सम एश्योर्ड की कोई लिमिट नहीं है. इस स्कीम में बोनस, डेथ बेनिफिट्स और अन्य फायदे भी जुड़े हुए हैं. यहां जानिए डीटेल्स.
निवेश के तमाम साधन मौजूद होने के बावजूद कुछ इन्वेस्टमेंट ऐसे हैं जिन पर लंबे समय से लोगों का भरोसा रहा है. लोग आज भी इन्हें अपने पोर्टफोलियो में शामिल जरूर करते हैं. लोगों का ऐसा ही भरोसा LIC पर कायम है. आज भी तमाम लोग एलआईसी की स्कीम्स में निवेश करना पसंद करते हैं. ऐसे आज हम आपको बताते हैं LIC की एक ऐसी स्कीम के बारे में जिसके लिए आप अगर रोजाना बस 45 रुपए की भी बचत कर लें, तो अपने लिए 25 लाख रुपए का फंड जोड़ सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं LIC की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) की, जीवन आनंद पॉलिसी में एक लाख रुपए का सम एश्योर्ड दिया जाता है, जबकि मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं है. इस स्कीम में बोनस, डेथ बेनिफिट्स और अन्य फायदे भी जुड़े हुए हैं. यहां जानिए डीटेल्स.
मिलते हैं ये फायदे
LIC की ये पॉलिसी टर्म पॉलिसी (Term Policy) है. इस पॉलिसी में चार तरह के राइडर्स मिलते हैं. इनमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं. अगर किसी कारण से इंश्योर्ड पर्सन की डेथ हो जाए तो उसके नॉमिनी को 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलता है. हालांकि इस पॉलिसी में किसी तरह का टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता.
ये सुविधाएं भी शामिल
कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से 50 साल के बीच है, वो इस पॉलिसी को खरीद सकता है. मैक्सिमम मैच्योरिटी एज 75 साल के आसपास है. मिनिमम पॉलिसी टर्म 15 साल और मैक्सिमम पॉलिसी टर्म 35 साल है. पॉलिसी का प्रीमियम आप मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक रूप से भरने की सुविधा दी जाती है. पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है, बशर्ते दो पूरे साल का प्रीमियम चुकाया गया हो. पॉलिसी सरेंडर करने पर, LIC गारंटीड सरेंडर वैल्यू या स्पेशल सरेंडर वैल्यू में से जो भी अधिक हो, उसके बराबर सरेंडर वैल्यू का भुगतान करेगा. पॉलिसी पर लोन की सुविधा भी मौजूद है.
ऐसे जुड़ेंगे 25 लाख
अगर आप 5 लाख के सम एश्योर्ड वाली पॉलिसी लेते हैं, तो आपको हर महीने 1358 रुपए निवेश करने होंगे. ऐसे में साल में 16,300 रुपए जमा होंगे. महीने में 1358 रुपए जोड़ने के लिए आपको हर रोज 45 रुपए बचाने होंगे. इस तरह आप हर साल 16,300 रुपए जमा करते हुए 35 साल में कुल 5,70,500 रुपए का निवेश करेंगे. 35 साल बाद आपको 5 लाख रुपए सम एश्योर्ड, 8.50 लाख रुपए बोनस और करीब 11.50 लाख रुपए फाइनल एडिशनल बोनस के रूप में मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी पर कुल 25 लाख रुपए मिलेंगे.