एलआईसी ने की धन रेखा प्लान की लॉन्चिंग, निवेश करने से पहले पढ़ लें फीचर्स, मैच्योरिटी और दूसरे बेनिफिट्स
LIC Dhan Rekha Plan: इसमें कंपनी ने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी हैं. महिलाओं के लिए स्पेशल प्रीमियम रेट्स रखे गए हैं. इस प्लान के तहत मिनिमम सम एश्योर्ड 2,00,000 रुपये है.

ये प्लान आपको 125 फीसदी तक का सम एश्योर्ड देगा. (फाइल फोटो)
LIC Dhan Rekha Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने धन रेखा प्लान लॉन्च किया है. 13 दिसंबर, 2021 को इसकी लॉन्चिंग की गई. ये प्लान आपको 125 फीसदी तक का सम एश्योर्ड देगा. इसके साथ ही इसमें दो तरह के प्रीमियम, सिंगल और सीमित प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन दिया गया है. इस योजना में निवेश के लिए इच्छुक व्यक्ति एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
हाल ही में एलआईसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्लान के डिटेल्स के बारे में ट्वीट किया है.
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) December 14, 2021
धन रेखा प्लान
यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. इसमें कंपनी ने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी हैं. महिलाओं के लिए स्पेशल प्रीमियम रेट्स रखे गए हैं. LIC ने कहा है कि धन रेखा प्लान के तहत पॉलिसी होल्डर्स को अर्जित गारंटीकृत एडिशंस के साथ धन-वापसी राशि में कटौती किए बिना पूरी बीमा राशि मिलेगी
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
सम एश्योर्ड
इस प्लान के तहत मिनिमम सम एश्योर्ड 2,00,000 रुपये है. वहीं इसकी कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है.
इन लोगों को मिलेगा पॉलिसी का लाभ
धन रेखा पॉलिसी के तहत 40 वर्ष के टर्म पर मिनिमम आयु 90 दिन और अधिकतम उम्र 55 साल है. 30 साल के टर्म पर मिनिमम 2 साल और अधिकतम आयु 45 साल है. वहीं 20 वर्ष के टर्म पर मिनिमम 3 साल और अधिकतम उम्र 35 साल है. इसके अंतर्गत किसी भारतीय नागरिक को पॉलिसी मिल सकती है.
मैच्योरिटी बेनिफिट्स
अगर किसी की टर्म के अंदर मौत हो जाती है तो बीमाधन का 125 फीसदी बोनस के साथ नॉमिनी को दिया जाता है. वहीं मैच्योरिटी पूरी होने के बाद बीमा होल्डर्सको 100 फीसदी मनी बैक के साथ दिया जाता है. इसमें मनी बैक को 100 फीसदी की मैच्योरिटी में नहीं जोड़ा जाता है.
सर्वाइवल बेनिफिट
20 साल की पॉलिसी - 10वें और 15वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 10 फीसदी.
30 साल की पॉलिसी - 15वें, 20वें और 25वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 15 फीसदी.
40 साल की पॉलिसी - 20वें, 25वें, 30वें और 35वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 20 फीसदी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
11:07 PM IST