LIC की बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi Scheme) आज लॉन्‍च हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पानीपत में इस योजना को लॉन्‍च किया. स्‍कीम लॉन्‍च होने से पहले केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले दस साल में एलआईसी के द्वारा महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा का काम किया जा रहा है. LIC के द्वारा महिलाओं को रोजगार भी दिया जा रहा है. एलआईसी कि 50 परसेंट से ज़्यादा शाखाएं रूरल एरिया में हैं. देशभर में तीन हजार आठ सौ से ज्यादा ब्रांचों में बीमा कार्यक्रम किए जा रहे हैं. साल 2017 में LIC में महिला एजेंट 6 लाख थीं और अब उनकी संख्‍या बढ़कर 7.4 लाख हो गई है. एलआईसी में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी के बीच बीमा सखी योजना बहुत महत्‍वपूर्ण है.

3 साल में तैयार होंगी 2 लाख बीमा सखी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्‍त मंत्री ने कहा कि 3 साल में देशभर से 2 लाख बीमा सखी तैयार करने की योजना है. इस बीच उन्‍हें 3 साल की ट्रेनिंग करनी होगी. ये ट्रेनिंग सरकार की ओर से करवाई जाएगी. ट्रेनिंग के बाद एक एग्जाम देकर महिलाएं विकास अधिकारी भी बन सकती हैं. 18 से 70 साल तक की महिलाएं इस स्‍कीम का फायदा ले सकती हैं.

ट्रेनिंग के दौरान हर महीने होगी कमाई

वित्‍त मंत्री ने बताया कि देशभर से तैयार होने वाली बीमा सखी को ट्रेनिंग के दौरान स्‍टाइपेंड दिया जाएगा. पहले साल में महिला को हर महीने 7,000 रुपए दिए जाएंगे. दूसरे साल हर महीने 6,000 रुपए दिए जाएंगे और तीसरे साल में 5,000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे. इस तरह 3 वर्षों में महिलाएं 2 लाख से भी ज्‍यादा की कमाई करेंगीं. इसके ऊपर वो अपने कमीशन के जरिए भी इनकम को बढ़ा सकती हैं.

आवेदन के लिए शर्तें

बीमा सखी योजना के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. आवेदन करने के लिए उनके पास मैट्रिक/हाईस्कूल/10वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. 18 से 70 साल तक की महिलाएं स्‍कीम का फायदा ले सकती है. पात्र महिलाओं को सरकार की ओर से तीन साल की ट्रेनिंग करवाई जाएगी. ट्रेनिंग के बाद महिलाएं बीमा एजेंट के रूप में काम करेंगी.

कैसे करें अप्‍लाई

  • LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/test2 पर जाएं.
  • स्‍क्रॉल करके नीचे की ओर आएं, नीचे आपको Click here for Bima Sakhi का ऑप्‍शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
  • यहां मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता वगैरह भरें.
  • अगर आप LIC इंडिया के किसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर से ताल्लुक रखते हैं, तो उसकी जानकारी दें.
  • आखिर में कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.