देसी ब्रांड LAVA ने पेश किया नया नेकबैंड new Probuds N2, महज 25 ग्राम है वजन, ये है कीमत और खूबियां
lava new Probuds N2:कंपनी का कहना है कि यह ऑडियो डिवाइस वजन में काफी हल्का और बेस में काफी जानदार है. इसे दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक और टील ग्रीन में खरीद सकते हैं.
lava new Probuds N2: देसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लावा ने एक नया इन इयर ब्लूटुथ नेक बैंड- न्यू प्रोबड्स एन2 (LAVA new Probuds N2) को पेश कर दिया है. कंपनी इसे 1199 रुपये की कीमत पर खरीदने का ऑफर कर रही है. खास बात यह भी है कि इसका वजन 25 ग्राम ही है. इसकी ऑडियो क्वालिटी और दूसरे फीचर्स भी इस बजट में बेहतरीन हैं. कंपनी का कहना है कि इस सेगमेंट में यब अबतक का सबसे हल्के वजन का डिवाइस है.
न्यू प्रोबड्स एन2 में क्या खास
कंपनी का कहना है कि यह ऑडियो डिवाइस वजन में काफी हल्का और बेस में काफी जानदार है. इसे दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक और टील ग्रीन में खरीद सकते हैं. डिवाइस में 10 एमएम का डायनामिक ड्राइवर लगा है, जो जबरदस्त साउंड क्लियरिटी और हाई एंड म्यूजिक का एक्सपीरियंस कराता है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
इस नेक बैंक में आपको बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलती है. इसमें Bluetooth v5.0 वेरिएंट है. आपको शानदार बैटरी बैक अप मिलती है. इस डिवाइस में 110mAh की बैटरी लगी है जो जबरदस्त पैवरबैक अप देता है. एक बार फुल चार्ज करने पर 12 घंटे तक गाने प्ले सकते हैं. फुल चार्ज 120 मिनट में हो जाता है. आपको कंपनी की तरफ से मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट पर एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी मिलेगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
पैकेट में क्या-क्या मिलेगा
new Probuds N2 डिवाइस में 1N नेकबैंड, 1 प्रकार C डेटा केबल और 2N जोड़ी छोटे और बड़े सिलिकॉन इयरप्लग मिलेंगे. इस नए नेक बैंड में आपको डुअल कनेक्टिविटी मिलती है. इस नेक बैंड की वास्तविक कीमम 2199 रुपयये, लेकिन आप इसें महज 1199 रुपये में खरीद सकते हैं.