भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 1 जुलाई से रेपो रेट पर आधारित होम लोन देने की पेशकश की है. इससे रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में दी गई राहत का सीधा फायदा घर खरीदने वालों को मिलेगा. एसबीआई होम लोन की ब्याज दर (SBI Home Loan interest rate) आकर्षक होने के कारण बड़ी संख्या में ग्राहक एसबीआई से ही होम लोन लेना चाहते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई ने अपने वेबसाइट पर होम लोन के लिए ब्याज दरों को 7 जून 2019 को अपडेट किया है. नवीनतम होम लोन दरों (Latest SBI Home Loan interest rates) की बात करें तो इसके लिए एसबीआई ने दो श्रेणियां बनाई हैं- 30 लाख रुपये तक का लोन और 30 लाख रुपये से अधिक का होम लोन. ब्याज दरों को तय करने के लिए एमसीएलआर (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) को आधार बनाया गया है जो इस समय 1 साल के लिए 8.45% है.

30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर 

वेतनभोगी लोगों के लिए - अगर लोन टू वैल्यु (LTV) 80 से कम है तो 8.60% प्रतिशत और अगर एलटीवी 80 से अधिक है तो 8.70%. महिलाओं को 0.05% की छूट मिलेगी.

गैर-वेतनभोगी लोगों के लिए - अगर लोन टू वैल्यु (LTV) 80 से कम है तो 8.75% प्रतिशत और अगर एलटीवी 80 से अधिक है तो 8.85%. महिलाओं को 0.05% की छूट मिलेगी.

30 लाख से अधिक और 75 लाख रुपये तक के लोन पर

यदि लोन की राशि 30 लाख से अधिक और 75 लाख रुपये से कम है तो होम लोन की दर 30 लाख रुपये तक के लोन की ब्याज दरों के मुकाबले करीब 0.25% महंगी हो जाएगी. 

75 लाख रुपये से अधिक के होम लोन पर ब्याज

यदि लोन की राशि 75 लाख रुपये से अधिक है तो होम लोन की दर 30 लाख रुपये तक के लोन की ब्याज दरों के मुकाबले करीब 0.35% महंगी हो जाएगी.