न कार खरीद पाएंगे-न महंगा मकान, अगर नहीं है PAN कार्ड तो रुक जाएंगे ये 16 जरूरी काम
Permanent Account Number, PAN कार्ड सिर्फ ITR (रिटर्न) भरने के लिए जरूरी नहीं है बल्कि कई ऐसे भी ट्रांजैक्शन हैं, जहां इसे जरूरी कर दिया गया है.
Permanent Account Number, PAN कार्ड सिर्फ ITR (रिटर्न) भरने के लिए जरूरी नहीं है बल्कि कई ऐसे भी ट्रांजैक्शन हैं, जहां इसे जरूरी कर दिया गया है. अगर PAN नहीं है तो Aadhaar को भी मान्य किया गया है. सरकार ने 2 लाख रुपए से ऊपर के किसी भी ट्रांजैक्शन पर PAN कार्ड अनिवार्य किया है. साथ ही वाहन खरीदने, बैंक अकाउंट खोलने, डेबिट या क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने समेत 16 जगहों पर इसे जरूरी बना दिया है. यानि अगर आपके पास PAN नहीं है तो आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं.
1. वाहन खरीदते या बेचते समय
2. बैंक अकाउंट खोलते वक्त
3. डेबिट या क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते समय
4. डीमैट अकाउंट
5. होटल में 50000 रुपए से अधिक बिल भरने पर
6. विदेश में 50 हजार रुपए से अधिक कैश पेमेंट पर
7. 50 हजार रुपए से ज्यादा के म्यूचुअल फंड (MF), डिबेंचर, बॉन्ड खरीदते वक्त
8. बैंक में 1 दिन में 50 हजार रुपए से ऊपर जमा करने पर
9. 1 दिन में 50 हजार रुपए कैश देकर बैंक ड्राफ्ट या पे ऑर्डर जारी करवाने पर
10. 50 हजार रुपए से ऊपर की FD पर
11. किसी प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट में 1 कारोबारी साल में 50 हजार रुपए से ज्यादा पेमेंट करने पर
12. 50 हजार रुपए से अधिक के LIC प्रीमियम
13. 1 लाख रुपए तक के सिक्योरिटी या शेयर बेचने पर
14. गैरसूचीबद्ध कंपनी के शेयर खरीदने पर
15. 10 लाख से ऊपर की प्रॉपर्टी खरीदने पर
16. 2 लाख रुपए से ऊपर का सामान खरीदने या बेचने पर
Zee Business Live TV
ऐसे बनवाएं PAN
अगर आपने अभी तक PAN नहीं बनवाया है तो सरकार ने इसे मिनटों में बनवाने की सुविधा शुरू कर दी है. इसके लिए आपको income tax की वेबसाइट पर जाना होगा. यह सेवा उन लोगों के लिए है जिन लोगों ने अब तक PAN नहीं बनवाया है.
E PAN के लिए आपको अपना आधार नंबर (Aadhaar card number) देना होगा, जिससे OTP जनरेट होगा और आपको E PAN चंद मिनटों में जारी हो जाएगा. राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय की मानें तो इससे लोगों को PAN कार्ड लेने में काफी सहूलियत हो रही है.