Mera Ration App: राशनकार्ड धारकों के लिए एक काम की खबर है. अब राशन कार्ड से संबंधी समस्याओं का निपटारा एक मोबाइल ऐप के जरिए भी किया जा सकता है. वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत मोदी सरकार ने 'मेरा राशन' नाम से एक मोबाइल ऐप (Mobile App) को लॉन्च किया है. अब मोबाइल ऐप के जरिए राशन की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. बता दें कि राशन कार्ड धारकों को PDS की मदद से अनाज मिलता है. 

इस ऐप से क्या-क्या किया जा सकता है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मोबाइल ऐप की मदद से राशन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसके अलावा राशन कार्ड भी डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं, इसकी भी जांच की जा सकती है. इस ऐप 10 अलग-अलग भाषाओं में तमाम सुविधाओं का फायदा उठाया जा सकता है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

एक्सीडेंट में टकराए वाहन का इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट न हो इसके लिए जानिए सबसे पहले क्या करना जरूरी!

क्या हैं इस ऐप के फायदे?

  • उचित मूल्य की दुकान का पता लगाएं
  • खाद्यान्न पात्रता की जांच करें
  • अपने द्वारा के लिए हाल के ट्रांजैक्शन को जानें
  • आधार सीडिंग स्टेट देखें
  • प्रवासी अपने माइग्रेशन डिटेल्स को ऐप के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं
  • सुझाव या प्रतिक्रिया देने का विकल्प मिलेगा

आधार नंबर से करें लॉगिन

लाभार्थी आधार या राशन कार्ड नंबर के जरिए मेरा राशन मोबाइल ऐप में लॉग-इन कर सकेंगे. बता दें कि सरकार 5.4 लाख राशन दुकानों के माध्यम से हर व्यक्ति को हर महीने 5 किलोग्राम  सब्सिडी वाली राशन की आपूर्ति करती है.