Bank Recurring Deposit: बैंकों की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्‍मॉल सेविंग्‍स का एक सेफ और बेहतर ऑप्‍शन है. किसी भी बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में आप यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है. RD के जरिए आपको हर महीने एक तय तारीख पर किस्‍त के रूप में डिपॉजिट करना होता है. RD में अक्‍सर अकाउंट होल्‍डर तय तारीख पर किस्‍त जमा करना भूल जाते हैं. इसका खामियाजा यह होता है कि अकाउंट होल्‍डर्स को पेनल्‍टी देनी पड़ जाती है.

निश्चित तारीख पर जमा होती है RD की किस्‍त 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट खुलवाते समय में ही हर महीने डिपॉजिट की जाने वाली रकम, तारीख और ब्‍याज दरें तय हो जाती हैं. बैंक के साथ कस्‍टमर अपनी सुविधा अनुसार यह तय कर देता है कि कितने साल की वह आरडी करा रहा है. SBI की आरडी स्‍कीम की बात करें तो यह मिनिमम 1 साल और मैक्सिमम 10 साल के लिए खुलवा सकते हैं. मिनिमम डिपॉजिट 100 रुपये है और इसके बाद 10 रुपये के मल्‍टीपल में जमा कर सकते हैं. मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट नहीं है.

कब देनी पड़ जाएगी पेनल्‍टी 

RD की किस्‍त तय तारीख जमा नहीं कराने पर बैंक पेनल्टी लगा सकता है. इस पर हर बैंक के नियम अलग-अलग होते हैं. SBI में अगर आपने 5 साल या इससे कम के टेन्‍योर की आरडी कराई है और समय पर किस्‍त डिपॉजिट करते हैं तो प्रति 100 रुपये पर 1.50 रुपये पेनल्‍टी देनी पड़ेगी. वहीं, अगर आडी 5 साल से ज्‍यादा की है, तो यह पेनल्‍टी प्रति 100 रुपये पर 2 रुपये होगी. वहीं, अगर लगातार 6 किस्‍त नहीं जमा की तो बैंक अकाउंट बंद कर देगा और बची रकम अकाउंट होल्‍डर को दे देगा. इस तरह देखा जाए तो एक चूक से आपको भारी नुकसान हो सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अपनाएं ये ऑप्‍शन  

इसका सबसे सीधा और सरल तरीका यह है कि आप तय तारीख पर आरडी की किस्‍त जमा कर दें, पेनल्‍टी नहीं लगेगी. इसके लिए आप बैंक की ऑटो डेबिट फेसिलिटी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपके सेविंग्‍स अकाउंट से आरडी की रकम हर महीने जमा हो जाएगी. आपको इसकी टेंशन नहीं रहेगी. लेकिन यह ध्‍यान रखें कि आपके अकाउंट में किस्‍त की डेट पर पर्याप्‍त बैलेंस हो.

RD पर मिलता है लोन

अगर आपने रिकरिंग डिपॉजिट  (RD) अकाउंट खुलवा रखा है तो आप जरूरत पड़ने पर लोन या ओवर ड्रॉफ्ट फैसेलिटी का भी लाभ उठा सकते हैं. आरडी की मैच्‍योरिटी पर मिलने वाले ब्‍याज पर टैक्‍स लगता है. इनकम टैक्‍स रूल के मुताबिक, फॉर्म 15G/15H जमा कर अकाउंट होल्‍डर टैक्‍स छूट ले सकते हैं.