होम » पर्सनल फाइनेंस » Joint Home Loan: महिला को एप्लीकेंट होने के क्या होते हैं फायदे, जानिए संयुक्त होम लोन से जुड़ी सभी जरूरी बातें
Joint Home Loan: महिला को एप्लीकेंट होने के क्या होते हैं फायदे, जानिए संयुक्त होम लोन से जुड़ी सभी जरूरी बातें
Joint Home Loan: आप जब किसी दूसरे के साथ मिलकर होम लोन लेते हैं तो उसे ज्वाइंट होम लोन कहा जाता है. कई बार ऐसा देखा गया है लोग अपने जीवनसाथी और भाई-बहन के साथ मिलकर ज्वाइंट होम लोन लेते हैं.
Joint Home Loan: अगर आप अपने सपने का घर लेना चाहते हैं तो होम लोन (Home Loan) से अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता है. होम लोन के जरिए घर खरीदना आसान भी है और किफायती भी. आप जब किसी दूसरे के साथ मिलकर होम लोन लेते हैं तो उसे ज्वाइंट होम लोन कहा जाता है. कई बार ऐसा देखा गया है लोग अपने जीवनसाथी और भाई-बहन के साथ मिलकर ज्वाइंट होम लोन लेते हैं. अगर कोई व्यक्ति लोन की पूरी अमाउंट का भुगतान करने में सक्षम नहीं है तो वो ज्वाइंट अकाउंट के जरिए होम लोन (Joint Home Loan) ले सकते हैं.
ज्वाइंट होम लोन लेने के फायदे
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर है और आपकी संयुक्त आय ईएमआई कवर करने के लिए काफी है तो आपको ज्यादा से ज्यादा लोन मिल सकता है
- ज्वाइंट होम लोन के मामले में दोनों लोग सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स बेनेफिट का दावा कर सकते हैं
- दोनों ब्याज पर 2 लाख रुपए और मूलधन पर 5 लाख रुपए का लाभ उठा सकते हैं
Zee Business Hindi Live यहां देखें
a
ज्वाइंट होम लोन के नुकसान
TRENDING NOW
अगर आपका को एप्लीकेंट ईएमआई का भुगतान नहीं कर पाता तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है
ज्वाइंट लोन आसानी से मिल सकता है लेकिन ये लोन गारंटी नहीं है क्योंकि होम लोन बैंकों के लिए काफी जोखिमभरा होता है
महिला को एप्लीकेंट के फायदे
- महिला होम लोन बायर के लिए बहुत से कर्जदाता होम लोन की ब्याज दर कम रखते हैं
- यह दर सामान्य होम लोन रेट से लगभग 05 फीसदी (5 बेसिस प्वाइंट्स) कम होती है
- अगर होम लोन में को एप्लीकेंट महिला है तो कम ब्याज दर का फायदा भी मिल सकता है
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Jan 02, 2022
09:43 AM IST
09:43 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़