JanSamarth Portal: सरकार आम आदमी की भलाई के लिए कई सारी कल्याणकारी योजनाओं को चलाती रहती है, लेकिन सही जानकारी के अभाव में कई बार लोग इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में लोगों को इन योजनाओं से जुड़ी सभी जानकारी को एक ही प्लेटफॉर्म पर देने के लिए सरकार ने एक नया जनसमर्थ पोर्टल (JanSamarth Portal) लॉन्च किया है. इस पोर्टलपर केंद्र सरकार की 13 योजनाओं से जुड़ी जानकारी एक ही जगह मिल जाती है. 'जनसमर्थ पोर्टल' का उद्देश्य कई सरकारी स्कीम्स को लाभार्थियों के लिए अधिक सुलभ बनाना है. यह सरकार की क्रेडिट लिंक्ड योजनाओं के लिए अपने तरह का पहला प्लेटफॉर्म है. इसमें बड़ी ही आसानी से आप डिजिटली अपनी योग्यता की जांच कर सकते हैं और इनके लिए ऑलनाइन अप्लाई भी कर सकते हैं.

JanSamarth के फायदे

  • जनसमर्थ पोर्टल (JanSamarth Portal) एक वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां लोग बड़ी ही आसानी से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • यह लाभार्थियों को सीधे बैंक से जोड़ता है, जिससे टर्न अराउंड समय में कमी आती है.
  • इस पोर्टल का उद्देश्य एंड-टू-एंड डिजिटलीकरण के माध्यम से सही प्रकार की सरकारी योजना के लाभ की सुविधा प्रदान करके सभी क्षेत्रों में समावेशी विकास और विकास को प्रोत्साहित करना है.
  • पोर्टल पर आवेदक को अपने एप्लिकेशन से जुड़े सभी अपडेट रियल टाइम में मिलते हैं.
  • इस जनसमर्थ पोर्टल (JanSamarth Portal) पर Aadhaar, CBDT, Udyam, क्रेडिट गारंटी फंड भी लिंक्ड हैं.
  • वर्तमान में यह प्लेटफॉर्म अंग्रेजी के अलावा छह भाषाओं- हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कैसे करें अप्लाई?

  • जनसमर्थ पोर्टल (JanSamarth Portal) पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jansamarth.in/home पर विजिट करें.
  • होमपेज पर मेन मेन्यू में मौजूद 'Register' टैब पर क्लिक करें या सीधे https://www.jansamarth.in/register पर क्लिक करें.
  • अपना अकाउंट बनाने के बाद, आप https://www.jansamarth.in/login लिंक का उपयोग करके जनसमर्थ पोर्टल पर "लॉग इन" कर सकते हैं.
  • इसके बाद आप जिस भी कैटेगरी के लिए अप्लाई करना चाहता है, कुछ आसान प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी पात्रता उस योजना के लिए जांच सकते हैं. अगर आप किसी योजना के लिए एलिजिबल हैं, तो पोर्टल की ही सहायता से ऑनलाइन उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

जनसमर्थ पोर्टल (JanSamarth Portal) पर कितनी योजनाएं रजिस्टर्ड हैं?

वर्तमान में जनसमर्थ पोर्टल (JanSamarth Portal) में कुल 13 सरकारी योजनाएं रजिस्टर्ड हैं, जो कि निम्न कैटगरी में विभाजित हैं:

 

  • शिक्षा ऋण (Education Loan)
  • कृषि अवसंरचना ऋण (Agri Infrastructure Loan)
  • व्यावसायिक गतिविधि ऋण (Business Activity Loan)
  • आजीविका ऋण (Livelihood Loan)

 

प्रत्येक योजना को विस्तार से देखने के लिए यूजर https://www.jansamarth.in/government-of-india-schemes पर विजिट कर सकता है.

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी आवश्यकता

जनसमर्थ पोर्टल (JanSamarth Portal) में मौजूद हर योजनाओं के लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है. पोर्टल पर अप्लाई करने के लिए जरूरी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स एक आधार नंबर (Aadhaar Number) और एक बैंक अकाउंट है. इसके साथ ही कुछ बेसिक डीटेल्स भरने की भी आवश्यकता होती है.