ITR Refund Status: वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख अब खत्म हो चुकी है. जिन लोगों ने इस वित्त वर्ष के लिए आईटीआर भरा होगा वो या तो अपने टैक्स रिफंड (Tax Refund) का इंतजार कर रहे होंगे या फिर कुछ लोगों को ये मिल गया होगा. अगर आप आईटीआर (ITR) रिफंड के लिए पात्र हैं और ऐसे टैक्सपेयर्स अगर वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भुगतान की गई अतिरिक्त कर राशि प्राप्त नहीं कर पाए हैं तो वे अपने आईटीआर रिफंड का स्टेटस ऑनलाइन जांच कर सकते हैं. अगर आपको भी टैक्स रिफंड नहीं मिला है तो आप भी अपना टैक्स रिटर्न ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

Acknowledge नंबर के साथ ऐसे चेक करें स्टेटस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, आईटीआर दाखिल करने के 10 दिनों के बाद अपने रिफंड स्टेटस को चेक कर सकते हैं. अगर आप एक्नॉजर नंबर के जरिए अपना आईटीआर रिफंड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो ये है नीचे टिप्स:

  • इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल लिंक पर लॉग इन करें
  • यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगिन करें
  • माई अकाउंट पर जाएं और रिफंड/डिमांड स्टेटस पर क्लिक करें
  • ड्रॉप डाउन मेनू पर जाएं, 'आयकर रिटर्न' चुनें और 'सबमिट' ऑप्शन पर क्लिक करें
  • एक्नॉलेज नंबर पर क्लिक करें
  • नए पेज पर रिफंड जारी करने की तारीख सहित आपके सभी आईटीआर डीटेल खुल जाएंगी 

PAN कार्ड के जरिए ऐसे चेक करें स्टेटस

एक्नॉलेज नंबर के अलावा आप अपने पैन कार्ड के जरिए भी रिफंड स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. पैन कार्ड के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न का रिफंड चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. 

  • https://tin.tin.nsdl.com/oltas/servlet/RefundStatusTrack पर लॉगिन करें
  • अपना पैन नंबर दर्ज करें और असेसमेंट ईयर 2022-23 चुनें और सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इतना करने के बाद आपका आईटीआर रिफंड स्टेटस सामने खुल जाएगा