ITR Filing 2022: चार करोड़ लोगों ने भर दिया आईटीआर, फटाफट कर दें फाइल, खत्म होने वाली है डेडलाइन
ITR Filing 2022: आयकर रिटर्न भरने की लास्ट डेट बस खत्म ही होने वाली है. अभी तक चार करोड़ से अधिक लोगों ने अपना ITR भर दिया है.
ITR Filing 2022: टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की लास्ट डेट करीब आती जा रही है. ऐसे में अंतिम समय में होने वाली किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए आपको 31 जुलाई, 2022 के पहले ही अपना ITR फाइल कर देना चाहिए. आयकर विभाग ने बताया कि अभी तक 4 करोड़ से अधिक लोगों ने अपना ITR फाइल कर दिया है. IT Department ने कहा कि अगर आपको भी लेट फीस से बचना है, तो समय से अपना ITR फाइल कर दें.
4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भरा ITR
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने एक ट्वीट में कहा कि आकलन वर्ष 2022-23 के लिए 28 जुलाई 2022 तक 4.09 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं. आयकर विभाग की ओर से आईटीआर भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2022 तय की गई है. सिर्फ 28 जुलाई को ही 31 लाख से अधिक ITR फाइल किए जा चुके हैं.
समय से फाइल कर दें ITR
इनकम टैक्स विभाग लगातार अपने ट्विटर हैंडल से टैक्सपेयर्स से आग्रह कर रहा है कि अभी तक अगर किसी ने अपनी आईटीआर नहीं भरी है तो भर लें. 31 जुलाई से पहले आईटीआर भरी जा सकती है, नहीं तो उसके बाद जुर्माना लगेगा. अभी आईटीआर भरने के लिए कुछ ही दिन शेष हैं.
1 अगस्त से लगेगा जुर्माना
इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. वैसे तो 31 जुलाई के बाद भी आईटीआर भरा जा सकता है लेकिन ऐसा करने पर टैक्सपेयर्स को जुर्माना भरना पड़ सकता है. जुर्माने की राशि की बात करें तो अगर किसी की आय 5 लाख प्रति वर्ष से ज्यादा है तो उसे 5000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा, इसके अलावा अगर आय 5 लाख रुपए प्रति वर्ष से कम है तो 1000 रुपए जुर्माने की फीस अदा करनी होगी.