तेज रफ्तार के साथ डिजिटल हो रहे हिंदुस्तान में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए तरह-तरह की कोशिशें की जा रही हैं लेकिन आज के दौर के साइबर ठग नए-नए तरीकों को अपनाकर शिकार करने में कामयाबी हासिल कर ही ले रहे हैं. इसी बीच, दूसरों के आधार कार्ड (Aadhaar Card) का गलत इस्तेमाल का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. इसलिए भलाई इसी में है कि आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें. देशभर में आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने नागरिकों के लिए एक बहुत जरूरी सूचना जारी की है. UIDAI ने नागरिकों के साथ एक फोन नंबर और ईमेल आईडी शेयर की है. आइए जानते हैं ये फोन नंबर और ईमेल आईडी क्या है और आपको इनकी जरूरत कब पड़ सकती है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुसीबत के समय बहुत काम आएगा आधार का टोल फ्री नंबर और ईमेल आईडी

UIDAI ने ट्वीट कर नागरिकों से कहा है कि अगर आपको शक है कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है या हुआ है तो आप आधार के टोल फ्री नंबर- 1947 पर कॉल कर सकते हैं. इस टोल फ्री फोन नंबर पर नागरिकों को 24x7 सेवाएं दी जाती हैं. इसके अलावा आप  help@uidai.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल के अलावा अगर आपको अपने आधार कार्ड से जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना है तब भी आप इस नंबर और ईमेल से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.

UIDAI ने नागरिकों को दी बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट कराने की सलाह

बताते चलें कि देशभर में आधार कार्ड का महत्व अब काफी बढ़ चुका है. अब आपका आधार कार्ड कोई मामूली आधार कार्ड नहीं बल्कि आपका सबसे जरूरतमंद डॉक्यूमेंट बन चुका है. आधार कार्ड के बिना आपके कई जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं. हालांकि, इस बात का खास ध्यान रखें कि अपने आधार कार्ड में सभी जरूरी डिटेल्स को अपडेट रखें. आधार कार्ड की डिटेल्स में हमेशा वही फोन नंबर रजिस्टर कराएं जो एक्टिव है और आपके पास रहता है. इसके अलावा, UIDAI ने उन सभी नागरिकों से आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट कराने की सलाह दी है. UIDAI ने कहा है कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने 10 साल पहले आधार बनवाया था और इसके बाद उसमें कभी कोई अपडेट नहीं कराया, उन्हें अपना आधार अपडेट करा लेना चाहिए.