बीमा नियामक IRDAI ने ऑनलाइन बीमा बाज़ार 'बीमा सुगम' स्थापित करने के लिए ड्राफ्ट नियम जारी कर दिए हैं. 2047 तक इरडा 'Insurance for All' का लक्ष्य लेकर चल रही है. अभी भारत दुनिया में 10वां सबसे बड़ा इंश्योरेंस बाजार है, इस लक्ष्य के साथ इसे छठवां बड़ा बाजार बनाना है. इसे लेकर कई महीनों से Bima Sugam पोर्टल पर काम चल रहा है. अब IRDAI ने ड्राफ्ट पेपर जारी कर दिया है.

पोर्टल की क्या होगी खासियत?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRDAI के ड्राफ्ट पेपर में बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए बीमा सुगम पोर्टल का प्रस्ताव रखा गया है, जिसकी पहले से चर्चा है. अब जानकारी है कि इसे बीमा से जुड़े पूरे वैल्यू चेन और सभी शेयरधारकों के लिए एक पोर्टल के कॉन्सेप्ट के साथ इसे लॉन्च किया जाएगा. इसे काफी एक्सेसिबल और आसान बनाया जाएगा. इस पोर्टल पर पॉलिसी खरीदना-बेचना, सुझाव देना, शिकायत का समाधान मांगना आसान होगा. बीमा सुगम जीवन, स्वास्थ्य और सामान्य बीमा पॉलिसियों की बिक्री और खरीद की सुविधा प्रदान करेगा. ग्राहकों को बीमा सुगम प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

नॉन प्रॉफिट कंपनी होगी

बीमा सुगम के माध्यम से पॉलिसी सर्विसिंग, दावा निपटान और शिकायत निवारण आसान होगा. बीमा सुगम बीमाकर्ताओं, पॉलिसीधारकों और मध्यस्थों को एक सामान्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाएगा. बीमा सुगम की शेयरधारिता जीवन, सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं के बीच व्यापक रूप से रखी जाएगी. ये एक तरीके से नॉन प्रॉफिट कंपनी होगी, नियंत्रण हिस्सेदारी रखने वाली कोई एकल इकाई नहीं होगी. इसमें IRDAI से 2 बोर्ड सदस्य होंगे. आवश्यकता पड़ने पर शेयरधारकों को पूंजी में योगदान करना होगा.