घर या दफ्तर में आग लगने से होने वाले नुकसान पर जल्‍द ही standard home insurance policy आने वाली है. इसका नाम Bharat Griha Raksha होगा. इसमें 5 करोड़ रुपए तक का कवर मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने साधारण बीमा कंपनियों से 1 अप्रैल 2021 से आग और दूसरे खतरों के जोखिम को कवर करने वाले 3 Standard policy पेश करने को कहा है. नियामक ने कहा कि Standard Fire and Special Perils (SFSP) पॉलिसी 3 स्‍टैंडर्ड प्रोडक्‍ट पर आएगी. इनमें Bharat Griha Raksha, Bharat Sukshma udyog suraksha और Bharat Laghoo udyog suraksha शामिल होंगी. 

Bharat Griha Raksha

Bharat Griha Raksha मकान और घर के सामान से जुड़ी है, जबकि Bharat Sukshma udyog suraksha कं‍पनियों के लिए है. इसमें जोखिम का कुल कवर 5 करोड़ रुपये तक होगा. इरडा ने कहा कि तीसरा उत्पाद, भारत लघु उद्यम सुरक्षा उपक्रमों के लिए होगा. इसमें जोखिम का कुल मूल्य 5 करोड़ रुपये से अधिक और 50 करोड़ रुपये तक होगा. 

Policyholders के मुताबिक है पॉलिसी

नियामक के मुताबिक Product को पॉलिसीधारक की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. साथ ही इसे आम लोगों की सुविधा के लिए आसान भाषा में लिखा गया है. 

क्‍या होगा Cover

Bharat Griha Raksha पॉलिसी के तहत आग, आंधी-तूफान, दंगा, हड़ताल, गलत इरादे से नुकसान, आतंकवादी कार्रवाई जैसे जोखिम को कवर किया जाएगा. भारत सूक्ष्म उद्यम सुरक्षा और भारत लघु उद्यम सुरक्षा पॉलिसी सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (MSME) के वित्तीय संरक्षण के लिए उपयोगी है.

Term Plan

यही नहीं अगर आपने Term Plan नहीं लिया है तो Life insurance कंपनियां अच्‍छे ऑप्‍शन लेकर बाजार में आने वाली हैं. ये प्‍लान Standard Term Life insurance होंगे. यह Term Plan खुद का छोटा-मोटा कारोबार करने वालों से लेकर गांवों में खेती बाड़ी करने वालों के लिए उपयोगी साबित होगा. 

Saral Jeevan Bima

इस टर्म प्लान को ‘सरल जीवन बीमा’ नाम दिया गया है. यह पॉलिसी जल्‍द जारी हो सकती है. जीवन बीमा क्षेत्र में काम करने वाली सभी कंपनियां इस तरह के टर्म प्लान पर काम कर रही हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें